Bijnor News: बेटी के प्रेमी को घर बुलाकर कहा- 'भूल जा उसे...', इंकार करने पर उतारा मौत के घाट
UP News: प्रेमिका के पिता ने बहाने से प्रेमी को अपने घर बुला लिया और लड़की को भूल जाने और छोड़ने की बात कही लेकिन प्रेमी ने इंकार कर दिया. इससे आग बबूला होकर उसने हत्या कर दी.
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर (Bijnor) में ऑनर किलिंग (Honor killing) का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां प्रेमिका के पिता ने इज्जत की खातिर अपने तीन बेटों के साथ मिलकर कत्ल की साजिश रच डाली. उसने बेटी के प्रेमी को बहाने से घर बुलाकर गला दबाकर हत्या (Murder) कर दी और शव को गंगा किनारे जंगल में फेंक दिया. खुद को पुलिस (Bijnor Police) के चंगुल से बचाने के लिए अपनी बेटी के सीने में गहरा जख्म देकर प्रेमी पर पुलिस के सामने मनगढ़ंत आरोप लगा दिया. पुलिस ने जांच के बाद प्रेमिका के पिता सहित उसके तीनों बेटों को गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें जेल भेजा जा रहा है.
कहा था भूल जाने को
बिजनौर से सटे दारानगर गंज में इंद्रजीत नाम का युवक पड़ोस की रहने वाली दसवीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा से पिछले एक साल से प्रेम करता था, लेकिन कहते हैं कि इश्क और मुश्क की खुशबू छुपाए नहीं छिपती, ऐसा ही कुछ इंद्रजीत के साथ हुआ. दो दिन पहले प्रेमिका के पिता ने बहाने से प्रेमी इंद्रजीत को अपने घर बुला लिया. प्रेमिका के पिता ने प्रेमी से उसकी लड़की को भूल जाने और छोड़ने की बात कही लेकिन प्यार में अंधे प्रेमी ने इससे इनकार कर दिया. इससे आग बबूला होकर प्रेमिका के पिता और तीन बेटों ने मिलकर इंद्रजीत की गला दबाकर हत्या कर दी.
बचने के लिए रची साजिश
गौरतलब है कि दस दिसम्बर की शाम को प्रेमिका के पिता श्री राम ने प्रेमी इंद्रजीत को बहाने से घर बुलाकर गला दबाकर हत्या कर दिया था. इसके बाद गांव में प्रेमिका के पिता ने नाटक रचा कि इंद्रजीत मेरे घर में घुसकर मेरी बेटी के सीने में गोली मारकर फरार हो गया और इतना ही नहीं उसने अपनी बेटी को जिला अस्पताल में भी भर्ती करा दिया है.