Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर (Bijnor) जिले में एक दर्दनाक हादसा (Road Accident) हो गया. इस दुर्घटना में 3 की मौत हो गयी है. हादसे में कार चालक समेत दो लोग घायल हुए हैं. हादसा एक अनियंत्रित कार की चपेट में आ जाने से हुआ. यहां नगीना थाना क्षेत्र के लालवाला गांव में एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ब्रेजा कार के मकान में घुस जाने से तीन बच्चों की मौत हो गई और अन्य घायल हो गए. पुलिस (Bijnor Police) ने कहा कि 9 वर्षीय और 4 वर्षीय दो भाई-बहन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. 


घायलों का इलाज जारी
नगीना क्षेत्राधिकारी संग्राम सिंह ने बताया, रायपुर-कोटद्वार रोड पर एक तेज रफ्तार ब्रेजा कार ने मकान के गेट पर खड़े मानवी (9), संस्कार (4), मनीराम (38) और राजा (14) को टक्कर मार दी, जिसमें मानवी और संस्कार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राजा ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. हादसे में घायल मनीराम और कार ड्राइवर फरमान को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 


लोगों में दिखा आक्रोश
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा गया. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. हादसा तब हुआ जब शनिवार शाम को दोनों बच्चे पिता के साथ दरवाजे पर बैठे थे, तभी अचानक तेज रफ्तार कार आयी और इससे पहले कि वे कुछ समझ पाते उनसे टकरा गयी. दोनों बच्चों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. दोनों घायलों को बिजनौर के अस्पताल में रेफर किया गया है. हादसे के बाद गांव और आसपास के लोग घटनास्थल पर इकट्ठे हो गए और वे काफी नाराज दिखे. पुलिस ने किसी तरह उनको समझाया. बता दें कि जागरूकता के तमाम प्रयासों को बावजूद लोग तेज रफ्तार में और शराब पीकर वाहन चलाने से बाज नहीं आ रहे हैं. इस वजह से लगातार सड़क दुर्घटनाओं में लोगों की मौतें हो रही हैं.


UP Politics: चाचा शिवपाल और अखिलेश के साथ राम गोपाल यादव ने भी संभाला मोर्चा, बीजेपी के लिए बनी अब नई चुनौती