Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में बिजनौर के मेले में हास्य कलाकार के टिकटों को लेने के चक्कर में दो गुट आपस में भिड़ गए. देखते ही देखते दर्जन भर दबंग एक दूसरे पर लाठी-डंडों से मारपीट करने पर उतारू हो गए. इतना ही नहीं वे मेले में एक दूसरे पर कुर्सियों से भी वार करने लगे. लोगों ने ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी और होमगार्ड्स से भी बदसलूकी की जिसे लेकर पुलिस ने आठ दबंगों को हिरासत में लिया है. वायरल हुई पिटाई की लाइव फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की पहचान करके जेल भेजने की कवायद में जुट गई है.
कई कुर्सियां चकनाचूर
बिजनौर के स्योहारा के रामलीला मैदान में पिछले कुछ दिनों से मनोरंजन के हिसाब से मेला चल रहा है. बीती रात मेले में हास्य कलाकार के पहुंचने पर काफी भीड़ थी. हास्य कलाकार को देखने के लिए टिकट खिड़की पर काफी भीड़ थी. इसी बीच टिकटों को लेकर दो गुट आपस में भिंड़ गए. वे देखते ही देखते लाठी डंडो से मारपीट करने पर उतारू हो गए. मेले में रखी दर्जनों कुर्सी से वार करने से कई कुर्सियां भी चकनाचूर हो गईं हैं.
UP Politics: गठबंधन का क्या होगा भविष्य? अखिलेश-राजभर की मुलाकात को लेकर अब सामने आई ये बात
8 लोगों हिरासत में
अफरातफरी और चीख पुकार सुनकर पुलिसकर्मी और होमगार्ड दौड़कर बीच बचाव करने लगे लेकिन दबंगो ने पुलिसकर्मियों के साथ भी अभद्रता की जिसे लेकर थाने से फोर्स बुलाने के बाद पुलिस ने आठ लोगों को हिरासत में ले लिया है. सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो के बाद पुलिस अफसर सख्त कानूनी कार्रवाई करते हुए मारपीट करने वालों को जेल भेजने के मूड में हैं.
एसपी ने क्या बताया
एसपी पूर्वी ओमवीर सिंह ने बताया, स्योहारा में चल रहे मेले में रात में एक हास्य कलाकार का प्रोग्राम था. टिकटों को लेकर भीड़ थी, जिसमें दो गुट आपस में भिड़ गए. वहां पुलिस और होमगार्ड्स भी तैनात थे लेकिन उनके साथ भी अभद्रता करने का प्रयास किया गया. इस सूचना पर तत्काल थाना स्योहारा की पुलिस मौके पर पहुंची और परिस्थिति को कंट्रोल किया. सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही 8 लोगों को हिरासत में लिया गया है. वीडियो के आधार पर और दोषी भी चिन्हित हो रहे हैं. सभी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.
जनसंख्या नियंत्रण को लेकर मायावती का बड़ा बयान, इन मुद्दों पर BJP सरकार को घेरा