Bijnor: ढाबे पर खड़ी ट्रक लेकर ही फरार हो गए थे शातिर चोर, गैंग के चार लोग हुए गिरफ्तार
UP News: बिजनौर जिले की हलदौर थाना पुलिस ने आज एक शातिर चोर गैंग का खुलासा किया है, जिसमें 4 शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
Bijnor News: बिजनौर जिले की हलदौर थाना पुलिस ने आज एक शातिर चोर गैंग का खुलासा किया है, जिसमें 4 शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं उनके पास से चोरी किया गया माल और ट्रक बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक चोरी गए सामान की कीमत 75 लाख रुपये बताई जा रही है . पुलिस अधीक्षक ने इस वारदात का खुलासा करने वाली टीम को 20 हजार का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है.
दरअसल, 12 फरवरी 2022 को हलदौर थाना में आदित्य प्रकाश तिवारी ने थाने में तहरीर दी थी कि हलदौर थाना इलाके में नूरपुर मार्ग पर सरदार ढाबे पर ट्रक खड़ा करके खाना खाने के दौरान उनके ट्रक को कोई चुरा कर ले गया. इस तहरीर के आधार पर हलदौर थाना पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया था और तभी से पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई थी. आज हलदौर थाना पुलिस ने चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, जिनमें नईम जोकि हापुड़ जिले के पिलखुवा थाने का रहने वाला है इस गैंग का सरदार है. वहीं नईम के साथी जावेद फारुख और वसीम भी गिरफ्तार किए गए हैं. इन सभी पकड़े गए चोरों के ऊपर कई कई मुकदमे पुलिस रिकार्ड में दर्ज हैं. इस गैंग के तीन चोर अभी भी फरार बताए जा रहे हैं, जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है पुलिस ने इन चोरों के पास से चोरी का एक कैंटर जिसमे भरा कमला पसंद तंबाकू के 38 बोरे बरामद किए हैं. घटना में प्रयोग किए गए ट्रक को भी बरामद किया गया है . बिजनौर पुलिस अधीक्षक ने हलदौर थाना पुलिस और स्वाट टीम को इस चोरी का वर्कआउट करने पर 20 हजार का नगद पुरस्कार दिया है.
एसपी धर्मवीर सिंह ने दी ये जानकारी
एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि एक ट्रक चोरी हुआ था, जिसमें पान मसाला और तंबाकू था. 12 तारीख को मामला दर्ज हुआ था. अपराधी भी ट्रक में सवार थे इन्होंने खाना खाते समय चालक हरीश चंद और परिचालक राजेश को ओवर लुक करते हुए ट्रक चोरी करके माल को अपने ट्रक में ट्रांसफर करके उस माल को हापुड़ क्षेत्र में बेच दिया, स्थानीय पुलिस और सर्विलांस टीम द्वारा चार अभियुक्तों को नईम, जावेद , फारुख और वसीम को गिरफ्तार किया गया है. तीन आरोपी वांछित हैं, अभियुक्तों से दो तमंचा, दो चाकू, दो ट्रक और पान मसाला और तंबाकू के 38 कार्टून बरामद किए हैं. इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस टीम को 20 हजार का इनाम दिया गया है. ये सारे अभियुक्त अलग अलग क्षेत्र के हैं.
ये भी पढ़ें-