Bijnor News: सोशल मीडिया पर एक पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है. इस वायरल वीडियो में जमकर दो पक्षों में लाठी-डंडे चले हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर दोनों पक्षों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज करते हुए इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. वायरल वीडियो को लेकर जब पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि शादी समारोह के दौरान खाने को विवाद को लेकर दो पक्षों में पहले कहासुनी हुई इसके बाद यह कहासुनी मारपीट में बदल गई.


वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल


जिले के मंडावली थाना क्षेत्र के गांव जटपुरा बोंडा का मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में दर्जन भर से ज्यादा लोग एक दूसरे को लाठी-डंडों से पीटते नजर आ रहे हैं. साथ ही साथ इस वायरल वीडियो में एक दूसरे को लोग दौड़ा-दौड़ा कर लाठी-डंडों से पीट रहे हैं. यह वायरल वीडियो बिजनौर जिले के मंडावली थाना क्षेत्र के एक गांव का बताया जा रहा है. पुलिस की तफ्तीश में पता चला है कि गांव में शादी समारोह के दौरान खाने के छोटे से विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़ गए.


Azam Khan News: आजम खान की बढ़ीं मुश्किलें, एक और मामले में रामपुर पुलिस ने बनाया आरोपी


मारपीट में बदली कहासुनी


पहले तो इन दोनों पक्षों में कहासुनी हुई बाद में दोनों एक दूसरे को लाठी-डंडों से पीटने लगे. इस घटना में गांव के ही कई लोगों के घायल होने की भी सूचना मिली है. पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों के खिलाफ बलवा और अन्य धाराओं में मुकदमा लिखकर सभी घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.


केस दर्ज


इस घटना को लेकर जिले के एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर गांव के कई लोगों पर बलवा और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है. सभी घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. खाने के विवाद को लेकर मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है. पूरे घटना की जांच करा कर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा लिख कर कार्रवाई की जा रही है.


ये भी पढ़ें-


Kanpur Dehat: व्यापारी के साथ हुई 19 लाख रुपये की लूट का खुलासा, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार