Bijnor Molestation Case: महिला ने डॉक्टर पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, कहा- विरोध करने पर दी धमकी, की गई मारपीट
Bijnor Crime News: बिजनौर (Bijnor) में महिला ने डॉक्टर (Doctor) पर छेड़छाड़ (Molestation) का आरोप लगाया है. मामले को लेकर महिला ने थाने में तहरीर दी है और से न्याय की गुहार लगाई है.
Bijnor Doctor Molested Woman: भले ही उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सरकार की तरफ महिला सुरक्षा (Women Safety) के तमाम दावे किए जा रहे हैं, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है. मिशन शक्ति (Mission Shakti) कार्यक्रम के तहत महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बड़ी-बड़ी बातें कही जा रही हैं लेकिन, महिलाएं लगातार छेड़छाड़ और अन्य घटनाओं से परेशान होकर थाने में जाकर मुकदमा दर्ज कराने को मजबूर हैं. मामला बिजनौर (Bijnor) जिले से सामने आया है जहां कोतवाली देहात की रहने वाली एक महिला जीएनएम की ट्रेनिंग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कर रही थी. महिला का आरोप है कि वहां पर नियुक्त सरकारी डॉक्टर (Doctor) उसके साथ छेड़छाड़ (Molestation) कर रहा था. मामले को लेकर महिला ने थाने में तहरीर दी है और से न्याय की गुहार लगाई है.
मारपीट करने का लगाया आरोप
पीड़ित महिला ने बताया कि वो जीएनएम की ट्रेनिंग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कर रही है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात सरकारी डॉक्टर जितेंद्र सागर काफी समय से उसके साथ छेड़छाड़ कर रहा था. पीड़ित महिला ने डॉक्टर पर गंभीर आरोप लगाते हुए छेड़छाड़ और अन्य मामलों में मुकदमा दर्ज कराया है. मुकदमे को लेकर पीड़ित महिला का साफ तौर से कहना है कि जितेंद्र सागर उसके साथ लगातार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में छेड़छाड़ कर रहा था. मना करने पर डॉक्टर ने उसके पति और ससुर को गलत तरीके से मुकदमे में फंसाकर जेल भेजने की धमकी भी दी. महिला ने डॉक्टर पर मारपीट करने का भी आरोप लगाया है.
जांच के बाद होगी कार्रवाई
इस घटना को लेकर एसपी देहात राम अर्ज का कहना है कि एक महिला जीएनएम की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ट्रेनिंग कर रही थी की. महिला ने एक डॉक्टर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है. पुलिस की तरफ से पूरे घटनाक्रम की जांच कराई जा रही है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें:
UP Election 2022: प्रियंका गांधी ने वरिष्ठ नेताओं के साथ की बैठक, अब कांग्रेस के खेमे से आई है बड़ी खबर
UP Election 2022: यूपी में कौन होगा BJP का चेहरा? प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने दिया जवाब