लकड़ी से बना डाली 'Bullet', बिजनौर के युवक का अनोखा कारनामा देख DM भी हुए दीवाने
Bijnor News: बिजनौर के जुनैद सैफी पेशे से एक कारपेंटर हैं. उन्होंने हमेशा कुछ अलग करने की सोच और जिद की वजह से जुनैद ने बुलेट को मॉडिफाई करके लकड़ी से बना डाली और हेलमेट भी लकड़ी का बनाया है.
Bijnor Wooden Bullet Bike: उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर में एक युवक ने कमाल कर दिया है. उसने अपने हुनर का लोहा मनवा लिया है. उसके कारनामे देखने वाले दंग रह जा रहे हैं, जो भी उसकी कारीगरी देख रहा है, देखता ही रह जा रहा है. क्योंकि उसने काम ही ऐसा किया है कि लोग तारीफ किए नहीं रह पा रहे हैं. दरअसल, बिजनौर के जुनैद लकड़ी से बुलेट बाइक बनाई है. उसने बुलेट को मॉडिफाई करके लकड़ी का बनाया है, जिसकी चारों ओर तारीफ हो रही है.
अगर इंसान को कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो बड़े से बड़ा काम भी आसान हो जाता है. ऐसा ही कुछ कर दिखाया है बिजनौर के नौजवान जुनैद ने. बुलेट बाइक को लकड़ी के जरिए मॉडिफाई करके सड़क पर कुछ ही महीनों में उतार दिया, जिसे देख बिजनौर के डीएम ने भी जुनैद की प्रशंसा की. साथ ही सड़क पर दौड़ती जुनैद की बाइक का हर कोई दीवाना हो चला है. हर कोई बाइक के सामने खड़ा होकर खूब सेल्फी ले रहे हैं.
लकड़ी से बना डाली रॉयल एनफील्ड बुलेट बाइक
बिजनौर के गांव जलीलपुर के रहने वाले मोहम्मद जुनेद सैफी, जो पेशे से कारपेंटर हैं. हमेशा कुछ अलग करने की सोच और जिद की वजह से जुनैद ने बुलेट को मॉडिफाई करके लकड़ी से बना डाली और इतना ही नहीं जुनैद ने हेलमेट भी लकड़ी का बनाया है, जो देखने में और सुरक्षा के लिहाज से भी काफी टिकाऊ है.
जल्द इलेक्ट्रिक बाइक में तब्दील करेंगे जुनैद
जुनैद सैफी ने मॉडिफाई बुलेट बाइक को तकरीबन तीन महीने में तैयार किया है, जिसमें लागत की अगर बात करें तो 80 से 90 हजार रुपए की लागत आई है. जिसे जुनैद जल्द इलेक्ट्रिक बाइक में तब्दील करेंगे. साथ ही लड़की की बाइक के ऑर्डर भी मिलने लगे हैं. जुनैद के इस कारनामे की जमकर तारीफ हो रही है.
ये भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में 8 सितंबर को मांस और मछली की दुकानें रहेंगी बंद, नगर-निगम का आदेश जारी