Ramnagar News: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के बीजरानी और गर्जिया जोन खुले, पर्यटक जंगल सफारी का उठा सकेंगे लुत्फ
Uttarakhand Tourism: उत्तराखंड भ्रमण पर आनेवाले सैलानियों का इंतजार खत्म हो गया है. साढ़े तीन महीने बाद रामनगर में पर्यटक जंगल सफारी का आनंद ले सकेंगे.
Uttarakhand News: उत्तराखंड जानेवाले सैलानियों के लिए अच्छी खबर है. रामनगर में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व (Corbett Tiger Reserve) के लोकप्रिय बीजरानी और गर्जिया जोन को रविवार से खोल दिया गया है. कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के डायरेक्टर ने हरी झंडी दिखा कर पहले दिन की पहली पाली में पर्यटकों को बीजरानी और गर्जिया जोन में प्रवेश कराया. साढ़े तीन महीने बंद रहने के बाद आज बिजरानी और गर्जिया जोन को विधिवत खोला गया. बिजरानी और गर्जिया जोन के खुलने से पर्यटकों की खुशी का ठिकाना नहीं है. कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में कई जोन हैं.
उत्तराखंड में पर्यटकों का खत्म हुआ इंतजार
बिजरानी और ठिकाला जोन को बरसात में पर्यटकों के लिए बंद कर दिए जाते हैं. बिजरानी जोन पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है. हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक घूमने आते हैं. कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के बीजरानी जोन घूमने जाने वाले पर्यटकों को उम्मीद है कि बाघ का दीदार होगा. इसी उम्मीद के साथ बीजरानी जोन में सुबह की सफारी की. देश के विभिन्न जगहों से आए पर्यटकों में पहली पाली के भ्रमण की उत्सुकता जबरदस्त थी. वनराज का रोमांच पर्यटकों पर देखने को मिला.
बिजरानी और गर्जिया जोन को खोला गया
पर्यटक वनराज की एक झलक पाने को आतुर दिखाई दिए. बता दें कि हर साल 15 अक्टूबर को कॉर्बेट टाइगर रिजर्व का बिजरानी जोन पर्यटकों के खोला जाता है. पहले दिन बिजरानी जोन में सफारी पर निकले पर्यटक काफी खुश दिखाई दिए. बिजरानी जोन में कुल 7 कमरे 15 नवंबर तक हाउसफुल हैं. डायरेक्टर धीरज पांडे ने बताया कि नाइट स्टे और डे सफारी के लिए तैयारियां पूरी होने के बाद बिजरानी और गर्जिया जोन को खोला गया है. पर्यटकों को अब 15 नवंबर का इंतजार है. ढिकाला जोन को खोले जाने की तैयारी चल रही है. उत्तराखंड हर साल लाखों की संख्या में सैलानी आते हैं.