Basti Crime News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की पुलिस बदमाशों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. पुलिस रोजाना हो रहे एनकाउंटर में बदमाशों को गिरफ्तार कर रही है. हालांकि, कुछ बदमाश ऐसे भी हैं जिन्हें पुलिस का खौफ नहीं है. बेखौफ बदमाशों ने बस्ती के पुरानी बस्ता इलाके के चैनपूरवा ओवरब्रिज पर लूट के दौरान फायरिंग की है. दरअसल, बदमाश फल व्यापारी से लूट की कोशिश कर रहे थे. लूट में नाकाम बदमाशों ने व्यापारी को गोली मार दी और फरार हो गए. पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है. घायल व्यापारी का अस्पताल में इलाज चल रहा है.


खबर के मुताबिक, फल व्यापारी ओसामा उर्फ सुल्तान पैसों से भरा बैग लेकर सुल्तान मंडी से अपने घर जा रहे थे. तभी बाइक सवार बदमाशों ने ओसामा को रोका और बैग छीनने की कोशिश की. ओसामा ने मदद के लिए आवाज लगाई. आस-पास के लोग इकट्ठा होने लगे. खुद को घिरता देख बदमाशों ने व्यापारी को गोली मार दी और फरार हो गए. बदमाशों की फायरिंग में ओसामा जख्मी हो गए. लोगों ने फौरन इस घटना की जानकारी पुलिस को दी.


मामले की जांच कर रही पुलिस
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यापारी को अस्पताल में भर्ती कराया. व्यापारी की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें लखनऊ के लिये रेफर कर दिया. सीओ सीटी ने बताया कि फल व्यापारी मंडी से वापस जा रहा था तभी बाइक सवार बदमाशों ने हमला बोल दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा.



ये भी पढ़ें:


Rampur: बाल-बाल बचे केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, प्रेस वार्ता में अचानक गिरने लगीं सीलिंग टाइल


UP Election 2022: आरएलडी और सपा के बीच नहीं बन पा रहा तालमेल, जानें- क्या है जयंत चौधरी का दांव