उन्नाव में बैंक मित्र से लाखों रुपये की लूट, आईजी ने पुलिस को दिए जांच के निर्देश
UP News: उन्नाव में बैंक मित्र से 3.5 लाख रुपये की लूट का मामला सामने आया है, बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे की नोक पर वारदात को अंजाम दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
![उन्नाव में बैंक मित्र से लाखों रुपये की लूट, आईजी ने पुलिस को दिए जांच के निर्देश Bike riders robbed bank employee in Unnao police started investigation ann उन्नाव में बैंक मित्र से लाखों रुपये की लूट, आईजी ने पुलिस को दिए जांच के निर्देश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/11/a58aaf50e6e3a907f0c2ed7b1912c4321726016738258898_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Unnao News: उन्नाव में बीते दिनों बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे की नोक पर बैंक मित्र से 3.5 लाख की लूट को अंजाम देकर फरार हो गए थे. पुलिस भी लूट की वारदात को मीडिया से दबाए रही. लाखों की लूट की वारदात लखनऊ तक पहुंची तो आईजी रेंज लखनऊ खुद जांच के लिए घटनास्थल पहुंच गए. लूट की वारदात से हड़कंप मच गया है. उन्नाव पुलिस की कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं. आईजी रेंज प्रशांत कुमार SP उन्नाव सिद्धार्थ शंकर मीना के साथ पहुचे घटनास्थल. आईजी रेंज घटना की हर बिंदु की जानकारी ली है.
लूट की वारदात पर आईजी रेंज ने SP व CO बांगरमऊ से गहरी नाराजगी व्यक्त की है. आईजी रेंज ने 48 घंटे में लूट खुलासे के आदेश दिए हैं. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से लुटेरों तक पहुंचने में जुटी है. SP ने SOG, सर्विलांस टीम समेत 3 टीमो को खुलासा में लगाया है. जानकारी के मुताबिक, जिले के आसीवन क्षेत्र के टिकरा निवासी छेदनू जो बैंक आफ इंडिया की कुरसठ ब्रांच का बैंक मित्र है. सोमवार शाम 7 बजे के करीब सफीपुर स्टेट बैंक शाखा से 3.5 लाख रुपये निकालकर वापस घर लौट रहा था. इस दौरान तीन बाइक सवार लुटेरों ने थाना फतेहपुर चौरासी क्षेत्र के टिकरा गांव के समीप तमंचा लगाकर लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए.
आईजी ने जाहिर की नाराजगी
लूट की वारदात को फतेहपुर चौरासी थाना पुलिस ने घंटो दबाए रही. मंगलवार सुबह मीडिया में खबर सुर्खियां बनी तो SP सिद्धार्थ शंकर मीना के आदेश पर FIR दर्ज़ हुई. मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे आईजी रेंज प्रशांत कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. आईजी रेंज ने SP सिद्धार्थ शंकर मीना से हर बिंदु पर जानकारी की और दिनदहाड़े लूट की वारदात पर कड़ी नाराजगी जाहिर की. जिम्मेदार पुलिस कर्मियों की जवाबदेही तय करने के निर्देश दिए गए हैं. आईजी रेंज ने बताया कि लूट की वारदात का निरीक्षण किया गया है. जांच की जा रही है. कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: कानपुर में रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया KDA का कर्मी, विजिलेंस टीम ने दफ्तर से किया गिरफ्तार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)