Aligarh Today News: अलीगढ़ में रेल हादसे की वारदात को लेकर क्या साजिश रची गई है या फिर किसी ने अनजाने में इस तरह की हरकत को अंजाम दिया गया है. इसको लेकर पुलिस भी असमंजस में नजर आ रही है. पुलिस की तरफ से आरपीएफ और जीआरपी का सहारा लेते हुए, अलग-अलग जगह की सीसीटीवी फुटेज तलाशे जा रहे हैं, जिससे आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जा सके. इसको लेकर आरपीएफ की सूचना के बाद पुलिस ने मुकदमे की तैयारी शुरू कर दी है.


दरअसल, उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना रोरावर इलाके में अज्ञात शरारती तत्वों की तरफ से रेलवे ट्रैक के ऊपर बाइक का रिंग रखें जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. रेलवे ट्रैक के ऊपर बाइक का रिंग रखे जाने की सूचना मिलते ही आरपीएफ और पुलिस में भगदड़ मच गई. आरपीएफ की सूचना मिलते ही इलाका इंस्पेक्टर पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए और घटनास्थल का बारीकी से मौका मुआयना करते हुए रेलवे ट्रैक के ऊपर रखे गए बाइक के रिंग को बरामद किया गया.


आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस 


रेलवे ट्रैक से रिंग बरादम होने के बाद आरपीएफ ने थाने पहुंच कर इस खौफनाक कृत्य को अंजाम देने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी. पुलिस के उच्च अधिकारियों ने मामले में संज्ञान लेते हुए इस कृत्य को अंजाम देने वाले आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित करते हुए तलाश शुरू कर दिया. पुलिस मामले में अग्रिम कार्रवाई करते हुए जांच पड़ताल में जुटी हुई है.


आरपीएफ की तहरीर पर मुकदमा दर्ज 


वहीं इस पूरे मामले पर क्षेत्राधिकारी प्रथम अभय कुमार पांडे का कहना है कि थाना रोरावर क्षेत्र का एक प्रकरण पुलिस के संज्ञान में आया है. मामले को अवगत कराते हुए बताया कि रोरावर क्षेत्र में पडने वाले रेलवे ट्रैक के ऊपर बाइक की रिंग आरपीएफ को प्राप्त हुई. आरपीएफ की सूचना पर तत्काल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची.


मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया. इस संबंध में आरपीएफ की तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है. वहीं इस कृत्य को करने वाले आरोपी की तलाश के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित की गई है. शीघ्र ही आरोपी के गिरफ्तारी सुनिश्चित करते हुए अन्य विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.


ये भी पढ़ें: AMU प्रशासन पर एडमिशन में धांधली का आरोप, छात्रों ने किया जमकर हंगामा, खेल कोटे पर बवाल