Crime News Balrampur: यूपी के बलरामपुर (Balrampur) में बाइक (Bike) चोरी गैंग का खुलासा करते हुए पुलिस (UP Police) ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपियों के पास से चोरी की 5 मोटरसाइकिल भी बरामद की गयी है जिनमे 3 बाइकों पर नंबर ही नहीं था. गिरफ्तार चोरों की तलाशी के दौरान पुलिस ने 660 ग्राम चरस, अवैध असलहा व कारतूस भी बरामद किया है. पुलिस ने गिरफ्तार तीनों शातिर चोरों को जेल रवाना कर दिया है.
मामला कोतवाली देहात के बहादुरापुर पुलिस चौकी का है. कोतवाली देहात प्रभारी विद्यासागर वर्मा खुद बहादुरापुर पुलिस चौकी के पास देर रात वाहन चेकिंग कर रहे थे. उसी समय दो बाइक चालक चौकी की ओर आते दिखाई दिए. संदेह होने पर पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया लेकिन बाइक सवार पीछे मुड़ कर भागने लगे. पुलिस कर्मियों ने दौड़ाकर उन्हें पकड़ लिया.
ये सभी कोतवाली नगर क्षेत्र के कटिया के रहने वाले हैं
मोटरसाइकिल के कागजात मांगने पर बाइक सवारों ने कागज न होने की बात कही जिस पर पुलिस ने उनसे कड़ी पूछताछ की. पूछताछ के दौरान एक ने अपना नाम योगेंद्र उर्फ सत्य, तो दूसरे ने अपना नाम मिट्ठू लाल, वहीं तीसरे ने अपना नाम तोताराम बताया. ये सभी कोतवाली नगर क्षेत्र के कटिया के रहने वाले हैं.
अरविंद मिश्रा-ASP बलरामपुर के मुताबिक पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि दोनों मोटरसाइकिल चोरी की हैं. साथ ही उनकी निशानदेही पर तीन और बाइक बरामद की गई जिसको इन चोरों ने झड़ियों में छिपा कर रखा हुआ था. इनकी तलाशी के दौरान 660 ग्राम चरस, 1 अवैध असलहा, व जिंदा कारतूस बरामद किया है. पूरे मामले में अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा ने बताया कि जिले में ये अच्छा काम हुआ है. कोतवाली देहात प्रभारी व सीओ वरुण मिश्रा के नेतृत्व में शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है और इनके पास से कुल 5 चोरी की बाइकों को बरामद किया गया है. गिरफ्तार तीनो चोरों को जेल के लिए रवाना किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें.
UP Election 2022: यूपी चुनाव के लिए कांग्रेस ने घोषित किया पहला उम्मीदवार, जानें- किसे मिला टिकट
रामपुर में हुई अनोखी शादी, 90 साल के दूल्हे ने 75 साल की दुल्हन से रचाया निकाह