नोएडा. बदमाशों पर नकेल कसने के लिये गौतमबुद्ध नगर जिले में पुलिस लगातार अभियान चला रही है. बुधवार को पुलिस की चैकिंग के दौरान बदमाश से भिड़ंत हो गयी. इस दौरान थाना सेक्टर 20 की पुलिस ने एक शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस के साथ मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया. फिलहाल उसे इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अपराधी की पहचान रिंकू के रूप में हुई है.
जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी एक बदमाश सेक्टर 28 से बाइक चुराकर भाग रहा है. सेक्टर 20 थाने के पुलिस ने इस पकड़ने के लिये नाकाबंदी की थी. इस दौरान पुलिस की बदमाश से भिड़ंत हो गई. जवाबी कार्रवाई में बदमाश घायल हो गया. पुलिस अधिकारी के मुताबिक रिंकू नाम का यह शातिर अपराधी मूल रूप से संभल जिले का रहने वाला है. ये एक अन्तर्राज्यीय चोर है. दिल्ली-एनसीआर में इस पर एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. इसके पास से चोरी की बाइक व तमंचा बरामद किया गया है. बीते चार वर्षों से रिंकू ग्रेटर नोएडा के बिसरख में रह रहा था. पुलिस इसका आपराधिक इतिहास खंगाल रही है.
ये भी पढ़ें.
नोएडा: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 25 हजार का इनामी बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ा