नोएडा. नोएडा के एक्सप्रेस वे थाना क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप पर दो बाइक सवारों ने सेल्समैन को गोली मार दी. दो युवक मोटरसाइकिल पर पेट्रोल डलवाने आए थे, उन्होंने बाइक में 100 रुपये का पेट्रोल डलवाया और सेल्समेन को 70 रुपये देने लगे. इसी बात को लेकर सेल्समैन और युवकों में बहस हो गई. बहस के दौरान बाइक सवार युवकों ने गोली चला दी और फरार हो गए. आनन-फानन में सेल्समैन को जेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और पूरी घटना की जानकारी जुटाने में लग गई है.


30 रुपये न देने पर हो गई बहस


नोएडा में बदमाश बेखौफ हैं और बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला उस समय देखने को मिला. जब नोएडा -ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर सेक्टर 133 में पेट्रोल पंप पर दो युवक मोटरसाइकिल लेकर पहुंचे और युवकों ने बाइक में 100 रुपये का पेट्रोल डालने के लिए बोला. सेल्समैन पंकज ने बाइक में पेट्रोल डाल दिया और युवक उसको 70 रुपये देने लगे. पंकज ने उनसे 100 रुपये देने की बात कही.


पुलिस खंगाल रही है सीसीटीवी


इसी बात को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि बाइक सवार युवक पंकज पर फायरिंग करते हुए फरार हो गए. पेट्रोल पंप पर मौजूद कर्मचारियों ने आनन-फानन में पंकज को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया, जहां पर उसकी हालत स्थिर बनी हुई है. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और पेट्रोल पंप पर मौजूद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों हमलावरों की तलाश में जुट गई है. पुलिस का कहना है उनके हाथ कुछ अहम सुराग लगे हैं, जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी. पुलिस के अनुसार पूरा विवाद केवल पेट्रोल भरवाने के पैसे को लेकर हुआ था और यह केवल 30 रुपये का था.


ये भी पढ़ें.


मुजफ्फरनगर: संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका


यूपी: हमीरपुर में भू-समाधि के नाम पर साधू भक्तों को दिखा रहा था चमत्कार, पुलिस ने किया गिरफ्तार