Uttarakhand News: बाइकर्स अब उत्तराखंड के घने जंगलों में भी चला सकेंगे बाइक, चलाने के लिए करना होगा ये काम
Uttarakhand Bike Trip: पूरे उत्तराखंड में टूरिज्म को विकसित करने के लिए वन विभाग घने जंगलों में बाइकिंग ट्रैक विकसित करने जा रहा. इन ट्रैक पर लोग एडवेंचर का मजा ले सकते हैं.
Uttarakhand Bike In Jungle: उत्तराखंड सरकार (Uttrakhand Government) का वन विभाग की ओर से जंगलों में ऐसे ट्रैक बनाने जा रही है जिसपर पावर बाइक्स फर्राटा भर सकेंगी. कैम्पा की बैठक में मुख्य सचिव एसएस संधू ने निर्देश दिए हैं. आमतौर पर हम उत्तराखंड में पावर बाइक्स को सड़कों पर दौड़ते हुए देखते हैं. लेकिन अब बाइक प्रेमी जंगल में भी इसे चला सकते हैं.
वन विभाग जंगलों में बाइकिंग ट्रैक बनाएगा
सब ठीक रहा तो जल्द ही जंगलों में भी स्पोर्ट्स और पावर बाइक्स फर्राटा भरती नजर आएंगी. बाइक टूरिज्म विकसित करने के लिए वन विभाग घने जंगलों में बाइकिंग ट्रैक विकसित करने जा रहा है. मंगलवार को कैम्पा स्टेयरिंग कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया है. उत्तराखंड के मुख्य सचिव एसएस संधू की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में तय किया गया कि इसके लिए कैम्पा से बजट दिया जाएगा. बाद में बाइकरों को इन ट्रैक पर जाने के लिए वन विभाग में रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके लिए फीस भी निर्धारित की जाएगी.
पूरे उत्तराखंड में ऐसे ट्रैक चिह्नित किए जाएंगे
ईको टूरिज्म के सीईओ डॉ. पराग मधुकर धकाते ने इस बारे में बताया कि यह ट्रैक नेशनल पार्क और वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के अलावा बाकी जंगलों में होंगे. फिलहाल पूरे उत्तराखंड में ऐसे ट्रैक चिह्नित किए जाएंगे. इन रूटों पर ऐसे स्थान रखे जाएंगे, जहां आसपास आबादी हो. ताकि, टूरिज्म बढ़ने के साथ-साथ यह स्थानीय लोगों की आय का भी जरिया भी बन सके. क्योंकि उत्तराखंड ही नहीं, बल्कि बाहरी राज्यों से भी बड़ी संख्या में बाइकर्स यहां आते हैं. जंगल में बाइकिंग ट्रैक बन जाने के बाद लोग बाइकर एडवेंचर का लुत्फ उठा सकेंगे.
Uttarakhand Accident: गंगोत्री ट्रैक पर जा रहे पर्यटकों की गाड़ी खाई में गिरी, ड्राइवर समेत 6 की मौत