UP Assembly Election 2022: कानपुर के बिकरू कांड में सह अभियुक्त बनाई गई खुशी दुबे का मामला विधानसभा चुनाव से पहले तूल पकड़ता जा रहा है. 2 दिन की ब्याहता खुशी दुबे को जेल में डालने के मुद्दे पर राजनीति गर्म होती जा रही है. ब्राह्मण वोटों को रिझाने और बीजेपी की मुश्किल बढ़ाने की खातिर सपा इस मुद्दे को हवा दे रही है और इसे जनता तक ले जाने की बात कह रही है. इस बीच खुशी दुबे की मां ने ये कहकर सबको चौंका दिया है कि अगर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव कहेंगे तो वो अपनी बेटी खुशी दुबे को इंसाफ दिलाने के लिए चुनाव लड़ेंगी.


योगी सरकार में ब्राह्मणों का उत्पीड़न-सपा
इसके आगे उन्होंने ये भी कहा कि सभी सरकारें एक जैसी नहीं होती और उन्हें लगता है कि सपा सरकार उन्हें न्याय जरूर दिलाएगी. इसके साथ ही सपा प्रवक्ता मेजर आशीष चतुर्वेदी ने भी उनसे वादा किया है कि इस बार समाजवादी पार्टी की सरकार बनती है तो एक महीने के भीतर खुशी दुबे को न्याय दिलाने का काम किया जायेगा. सपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि योगी सरकार में ब्राह्मणों का उत्पीड़न किया गया. खुशी दुबे का मामला ब्राह्मणों के उत्पीड़न की एक मिसाल है जिसे बेगुनाह होते हुए भी जेल में डाल दिया गया. उससे पहले उसे चार दिनों तक थाने में रखकर उसका उत्पीड़न किया गया. 


सपा नेता ने की खुशी की मां से मुलाकात
सपा नेता मेजर आशीष चतुर्वेदी ने खुशी दुबे की मां से सोमवार को मुलाकात की. उन्होंने खुशी दुबे की मां गायत्री तिवारी से खुशी दुबे की गिरफ्तारी और उसके बाद के हालात के बारे में जानकारी ली. सपा नेता ने उन्हें इंसाफ की लड़ाई में समाजवादी पार्टी के उनके साथ होने का भरोसा दिया. सपा नेता मेजर आशीष चतुर्वेदी ने कहा कि सपा खुशी दुबे को इंसाफ दिलाने का काम करेगी. खुशी दुबे के मुद्दे को चुनाव में जनता के बीच सपा ले जाएगी.


खुशी को इंसाफ दिलाया जाएगा-सपा नेता
आशीष ने कहा कि खुशी दुबे को पहले गलत तरीके से 4 दिनों तक थाने में रखकर उसका उत्पीड़न किया गया. वहीं तत्कालीन एसएसपी के खुशी दुबे को जेल से रिहा कराने के दावे के बाद भी उसे जेल से रिहा नहीं कराया गया. इतना ही नहीं 6 महीने तक खुशी दुबे के वकील को भी उससे मिलने की इजाजत नहीं दी गई. मेजर आशीष चतुर्वेदी ने कहा कि सपा सरकार बनने पर खुशी दुबे को इंसाफ दिलाया जाएगा. इतना ही नहीं मामले में दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. आशीष ने कहा कि योगी सरकार में ब्राह्मणों का उत्पीड़न किया गया है. 


खुशी की मां ने क्या कहा
खुशी दुबे की मां गायत्री ने कहा कि खुशी को इतना प्रताड़ित किया गया कि उसे खून की उल्टियां होने लगीं. उन्होंने कहा कि खुशी दुबे ने अभी तक उन्हें कुछ नहीं बताया है लेकिन वक्त आने पर वह अपना मुंह जरूर खोलेगी. खुशी की मां ने कहा कि जब 4 दिन थाने में रखने के बाद उसे जेल भेजा गया तो खुशी की तबीयत बहुत खराब थी.


क्या था मामला
बता दें कि साल 2020, 2 जुलाई की रात बिकरू गांव में दबिश देने गई पुलिस की टीम पर कुख्यात बदमाश विकास दुबे ने गुर्गों के साथ मिलकर हमला बोल दिया था. जिसमें तत्कालीन सीओ सहित आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे. बाद में विकास दुबे और उसके 5 साथी पुलिस मुठभेड़ में मारे गए. खुशी के पति अमर दुबे की मौत भी पुलिस की गोली से हुई थी. खुशी की शादी बिकरू कांड के ठीक 2 दिन पहले हुई थी. पुलिस ने उसे भी मामले में सहअभियुक्त बनाया और गिरफ्तार करके जेल भेज दिया.


ये भी पढ़ें:


कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह आज बीजेपी में हो सकते हैं शामिल, यूपीए सरकार में थे मंत्री


UP Election 2022: पाकिस्तान और जिन्ना का जिक्र करते हुए सपा पर बरसे योगी आदित्यनाथ, बोले- इनके नस-नस में...