Bikru Case: खुशी दुबे की जमानत याचिका पर आज होगी सुनवाई, खराब सेहत का दिया हवाला
गैंगस्टर अमर दुबे की पत्नी खुशी दुबे की जमानत याचिका पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. बुधवार को ये सुनवाई टल गई थी.
![Bikru Case: खुशी दुबे की जमानत याचिका पर आज होगी सुनवाई, खराब सेहत का दिया हवाला Bikru Case hearing on Amar Dubey wife Khushi dubey bail plea today Bikru Case: खुशी दुबे की जमानत याचिका पर आज होगी सुनवाई, खराब सेहत का दिया हवाला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/03/4f0452ce32b7eb3be698ac3e466f1de3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bikru Case: कानपुर के चर्चित बिकरू कांड में 8 पुलिस कर्मियों की हत्या के आरोपी कुख्यात विकास दुबे के भतीजे अमर दुबे की पत्नी खुशी दुबे की जमानत याचिका पर आज सुनवाई होगी. खुशी की जमानत याचिका पर बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होनी थी, लेकिन यूपी सरकार के एडिशनल एडवोकेट जनरल को वर्चुअल सुनवाई का लिंक नहीं मिलने की वजह से मामले की सुनावई नहीं हो सकी.
खराब सेहत का हवाला
खुशी ने खुद को बेगुनाह होने और जेल में सेहत खराब होने का हवाला दिया है. इसको लेकर जनवरी में ही अर्जी दाखिल की गई थी. जमानत अर्जी पर यूपी सरकार भी अपना जवाब दाखिल कर चुकी है. अब सिर्फ दोनों पक्षों में बहस होनी है.
बता दें कि नाबालिग होने की वजह से ये सुनवाई स्पेशल बेंच में होगी. जस्टिस जेजे मुनीर की कोर्ट इस मामले की सुनवाई करेगी. बिकरू कांड के हफ्ते भर पहले ही अमर दुबे और खुशी की शादी हुई थी.
एनकाउंटर में मारा गया था विकास दुबे
बता दें कि 2 जुलाई 2020 की रात बिकरू में गैंगस्टर विकास दुबे और उसके साथियों ने दबिश देने आई पुलिस टीम पर हमला कर 8 पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी थी. हत्याकांड के बाद विकास दुबे और उसके परिवार के लोग समेत अन्य साथी फरार हो गए थे. 9 जुलाई को उज्जैन के महाकाल मंदिर से विकास दुबे ने नाटकीय तरीके से आत्मसमर्पण कर दिया था. पुलिस टीम विकास को कानपुर ला रही थी तभी 10 जुलाई की सुबह कानपुर से पहले बारिश की वजह से उसकी गाड़ी फिसलकर पलट गई. विकास ने एक पुलिसकर्मी की पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश की और एनकाउंटर में ढेर हो गया. इससे पहले 5 जुलाई को एसटीएफ ने हमीरपुर में विकास दुबे के भतीजे अमर दुबे को एनकाउंटर में ढेर कर दिया था.
ये भी पढ़ें:
शाइन सिटी कंपनी का इंडिया बिजनेस हेड बृजमोहन सिंह गिरफ्तार, निवेश के नाम पर ठगे 75 करोड़ रुपये
नोएडा में पहली बार सामने आई ATM Hacking की घटना, सॉफ्टवेयर के जरिए लाखों ले उड़े शातिर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)