UP Panchayat Election Result 2021: चर्चित बिकरू गांव का नतीजा आया सामने, 25 साल बाद निष्पक्ष चुनाव में मधु बनी प्रधान
यूपी के कानपुर में चर्चित गांव बिकरू का नतीजा आ गया है. यहां मधु को प्रधान चुन लिया गया है. अपराधी विकास दुबे के खात्मे के बाद यहां गांव में निष्पक्ष मतदान हुआ था.
कानपुर: यूपी पंचायत चुनाव में आज प्रदेश भर में मतगणना हो रही है. सुबह आठ बजे से जारी काउंटिंग के बाद अब धीरे-धीरे नतीजे आने लगे हैं. इस बीच कानपुर के चर्चित बिकरू गांव में 25 साल बाद निष्पक्ष मतदान से प्रधान का निर्वाचन हुआ है. यहां आरक्षित सीट पर मधु ने जीत दर्ज की है. उन्होंने अपने विरोधी बिंदु कुमार को 54 वोटों से हराया. बता दें कि, हिस्टीशीटर विकास दुबे के मारे जाने के बाद यहां निष्पक्ष मतदान हुआ था.
मधु को मिले 381 वोट
आपको बता दे कि, कड़े मुकाबले के बीच मधु ने 381 वोट हासिल किए हैं, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी बिंद कुमार को 327 वोट मिले हैं. यहां गैंगस्टर विकास दुबे का खौफ इस कदर था कि चुनाव तो दूर कोई भी उम्मीदवार बनने की भी हिम्मत नहीं करता था. अपराधी विकास दुबे के एनकाउंटर में मारे जाने के बाद इस बार बिकरू गांव में 25 साल बाद लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया और उन्हें प्रधान मिल गया.
ये भी पढ़ें.