UP Election 2022: केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव को बताया गुंडों, अपराधियों, दंगाइयों का सरदार, बोले- अभी तो ट्रेलर था
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, 2017 से 2022 तक जो आपने रामपुर और उत्तर प्रदेश में बदलाव देखा है वो ट्रेलर था. असली फिल्म तो 2022 के बाद 2027 तक दिखाने का काम करेंगे.
UP Assembly Election 2022: विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने रामपुर पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ( Keshav Prasad Maurya) ने बीजेपी कार्यकर्ताओं में जोश भरने की पूरी कोशिश की. मंच से बोलते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कमल खिलाने की अपील की. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narender Modi) के नाम पर वोट मांगा लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) का नाम एक बार भी नहीं लिया. रामपुर (Rampur) की बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र के राठौड़ा गांव में राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख के समर्थन में पहुंचे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पिछली सरकार तो ट्रेलर थी फिल्म तो अभी बाकी है.
अभी ट्रेलर था फिल्म बाकी-मौर्य
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, 2017 से 2022 तक जो आपने रामपुर और उत्तर प्रदेश में बदलाव देखा है वो ट्रेलर था. असली फिल्म तो 2022 के बाद 2027 तक दिखाने का काम करेंगे. 2022 से 2027 के बीच सरकार आपके आशीर्वाद से बनने जा रही है. इसमें कोई शंका नहीं है कि आप सब 300 से ज्यादा सीटें जीताने जा रहे हैं. उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान पर निशाना साधते हुए कहा कि 10 मार्च के बाद ये लोग मुर्गियां और बकरियां चराने का बाड़ा लगाएंगे.
अपराधी बकरी जरूर चराएंगे-मौर्य
मोर्य ने कहा कि, प्रदेश में लाखों निर्दोषों को जेल भिजवाने वाले मोहम्मद आजम खान जो रोना रो रहे हैं और कह रहे हैं कि मेरे ऊपर बकरी चोरी का मुकदमा लिखवाया गया है. मोहम्मद आजम खान हों या इनके जैसा कोई भी अपराधी हो 10 मार्च को बीजेपी की दूसरी पारी शुरू होने दीजिए ये बकरीबाड़ा खोलकर बकरी चराने का उद्योग जरूर करेंगे. बकरी पालन का काम जरूर करेंगे और भूल जाएंगे कि गुंडागर्दी क्या होती है. उन्होंने लोगों से पूछा कि पहले से बदलाव आया है या नहीं आया है.
अपराधी गुंडे आंसू बहा रहे-मौर्य
मौर्य ने प्रदेश की बीजेपी सरकार की उपलब्धियां विशेषकर गुंडों माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के दावों के सहारे जनता से 5 साल और दिए जाने की मांग की. उन्होंने कहा कि, पहले गुंडे अपराधी खुल्लम खुल्ला घूमते थे. आज किस बिल में घुसे हैं. आपने केवल 5 साल का मौका दिया है और इन 5 सालों में आप सब ने देखा है कि बड़े बड़े गुंडे अपराधी जो लोगों को फर्जी मुकदमों में जेल भिजवाते थे आंसू बहाते हुए दिखाई दे रहे हैं. देश के अंदर अपराधियों के खिलाफ चुन-चुन के कार्रवाई की गई है. सपा की सरकार में फर्जी मुकदमें लिखे जाते थे बीजेपी सरकार में असली मुकदमे लिखे जाते हैं.
सीएम योगी का नाम नहीं लिया
मौर्य ने 2022 में उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार लाने का आह्वान करते हुए प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर जनता से वोट मांगा. उन्होंने अपने लंबे चौड़े भाषण में एक बार भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम तक नहीं लिया. उन्होंने कहा कि, सपा की गुंडागर्दी के कारण पूरी यूपी की जनता त्राहि-त्राहि कर रही थी. उस समाजवादी पार्टी का नाम बदलकर यूपी की जनता ने समाप्तवादी पार्टी बना दिया. तुम चाहे जितनी ताकत लगा लो विरोधियों अगर देशवासियों के दिल में माननीय नरेंद्र मोदी जी हैं तो देशवासियों के दिल से मोदी जी को, भारतीय जनता पार्टी को और कमल के फूल को निकालकर बाहर नहीं कर सकते.
60 फीसद हमारा, 40 में बंटवारा-मौर्य
मौर्य ने कहा कि, 10 मार्च में भी हम 300 से ज्यादा सीटों के साथ उत्तर प्रदेश में फिर सरकार बनायेंगे. मेरा नारा है आप सब लोग नोट कर लीजिएगा. अहंकार की वजह से नहीं सबके आशीर्वाद के बल पर नारा दे रहे हैं. बीजेपी कार्यकर्ता और उत्तर प्रदेश की जनता के नाम कि 2022 के विधानसभा चुनाव में 100 में 60 फीसद वोट हमारा है. 40 फीसद वोट में बंटवारा है और बंटवारे में भी हमारा है. बंटवारे में जो हमारा है वही इनकी जमानत जब्त कराने के लिए काफी है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य अपने भाषण में आजम खान और अखिलेश यादव के चुनाव हारने की भविष्यवाणी कर डाली. उन्होंने सपा मुखिया अखिलेश यादव को गुंडों, अपराधियों और दंगाइयों का सरदार तक कह डाला.
ये भी पढ़ें:
UP Election 2022: सपा, कांग्रेस और बीजेपी पर मायावती का निशाना, मुसलमानों को लेकर लगाए ये बड़े आरोप