BJP Protest: 'पाक के मंत्री का सिर लाने वाले को दो करोड़ का इनाम', भड़के बीजेपी नेता मनुपाल बंसल का बयान
पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने पीएम मोदी के खिलाफ विवादित बयान दिया जिसको लेकर भारत में गुस्सा है,वहीं बीजेपी के एक नेता ने तो एक कदम आगे बढ़ते हुए बड़ी बात कह दी.
UP News: पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी (Bilawal Bhutto Zardari) द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर अभद्र टिप्पणी के खिलाफ उत्तर प्रदेश में बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ता विरोध कर रहे हैं. इस विरोध-प्रदर्शन के बीच बागपत (Baghpat) में पार्टी के एक स्थानीय नेता मनुपाल बंसल ने कहा है कि जो व्यक्ति पाकिस्तानी विदेश मंत्री का सिर काटकर लाएगा उसको दो करोड़ रुपये का इनाम दिया जाएगा. बागपत में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया.
प्रदर्शन सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी नेता और जिला पंचायत सदस्य मनुपाल बंसल ने कहा, ' मैं ऐलान करता हूं कि बिलावल भुट्टो का सिर धड़ से अलग करने वाले को मैं अपनी ओर से दो करोड़ रुपये का इनाम दूंगा.' इसके बाद इस मौके पर उमड़ी भीड़ ने 'मनुपाल बंसल जिंदाबाद' के नारे लगाए. इसके बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए मनुपाल बंसल ने कहा कि वह अभी भी अपने बयान पर कायम हैं.
अपनी बयान पर नहीं मनुपाल को अफसोस
मनुपाल बंसल ने कहा कि 'हां, मैंने आज वह बयान दिया है. अगर वह मेरे प्रधानमंत्री के बारे में ऐसी बातें कह रहे हैं, जिनका हम बहुत सम्मान करते हैं, तो हम ऐसे व्यक्ति को बर्दाश्त नहीं करेंगे. हमें अपने प्रधानमंत्री से जबरदस्त लगाव है और अगर हमें उनके लिए कुछ भी करना पड़े, तो हमें कोई दिक्कत नहीं होगी.' उल्लेखनीय है कि बीजेपी देशभर में पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है और इसमें पार्टी के बडे़ नेता भी शामिल हुए हैं. इस प्रदर्शन पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी तंज कसा है. उनका कहना है कि बीजेपी अपनी नाकामी छुपाने के लिए कभी पाकिस्तान तो कभी रंग का मुद्दा उठा लाती है.
ये भी पढ़ें -