UP News: पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो (Bilawal Bhutto) की पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर की गई टिप्पणी के बाद राष्ट्रीय लोक दल (RLD)के अध्यक्ष और सांसद जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) का भी बयान आया है. जयंत चौधरी का कहना है भुट्टो के बयान पर बीजेपी अपने राजनीतिक भुट्टे से सेक रही है क्योंकि निकाय चुनाव है. अगर बीजेपी को विरोध करना था तो पाकिस्तान के राजदूत को तलब कर उसके सामने विरोध प्रकट कर सकते थे.


जयंत चौधरी शामली में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा का अनावरण करने के लिए शामली के गांव टिटौली में आए हुए थे. यहां पर मीडिया से बातचीत करते हुए जयंत चौधरी ने बताया कि निकाय चुनाव को लेकर अभी कोर्ट का फैसला आना है, उसके बाद ही वह कुछ कह पाएंगे. उनके कार्यकर्ता चुनाव की तैयारी में लगे हुए हैं. शाहरुख खान की फिल्म पठान पर हो रहे विवाद पर जयंत चौधरी ने सीधे सीएम योगी और पीएम मोदी पर सवाल दागते हुए कहा,  ' तू इधर-उधर की बात मत कर, यह बता कि काफिला क्यों लुटा.' 


बीजेपी ने की सदन की अवहेलना


चीन के साथ हुई सेना के जवानों की झड़प पर जयंत चौधरी ने कहा कि घटना के बाद कई दिनों तक सदन चलता है, लेकिन बीजेपी इस घटना को दबाना चाहती है. जब मीडिया के माध्यम से यह जानकारी देश को मिलती है तो तब जाकर बीजेपी सदन में इस विषय पर अपना पक्ष रखती है, यह सदन की पूरी अवहेलना है. हम लोग पूरी तरह से सेना के साथ हैं. उन्होंने कहा कि देश की सीमा पर एक ओर पाकिस्तान और दूसरी ओर चीन है, जब चुनौती इतनी कठिन है ऐसे समय में सेना को मजबूत करने के लिए काम करना चाहिए. लेकिन बीजेपी है कि अग्निवीर जैसी घटिया स्कीम लेकर आई है जिससे सेना का मनोबल गिरा है.


ये भी पढ़ें -


UP Politics: बदले-बदले से नजर आए ओपी राजभर, बोले- 'जल्द राहुल गांधी से करेंगे मुलाकात'