UP Assembly Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव में टिकट कटने के डर से कानपुर नगर के बिल्हौर विधानसभा क्षेत्र के विधायक भगवती प्रसाद सागर ने भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. चर्चा यह भी है कि जल्द ही वह समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर लेंगे. इसके साथ ही सपा के टिकट से वह बिल्हौर घाटमपुर या फिर झांसी जनपद की मऊरानीपुर सीट से चुनाव भी लड़ सकते हैं. यह भी कहा जा रहा है कि भगवती प्रसाद सागर खुद चुनाव ना लड़कर अपनी बेटी को इस बार मैदान में उतार सकते हैं. बताया यह भी जा रहा है कि महानगर और देहात जनपद से जुड़ी सभी 14 विधानसभा सीटों में से कई और विधायक भी इस्तीफा दे सकते हैं. इसमें कई और लोगों के टिकट कटने का अंदेशा है.


सूत्रों की मानें तो बिल्हौर विधायक भगवती प्रसाद सागर समेत भारतीय जनता पार्टी के कई ऐसे विधायकों को पिछले दिनों हाईकमान की तरफ से लखनऊ बुलाया गया था, जिनको इस बार टिकट देने पर संदेह है. इन सभी को संकेत भी दे दिए गए थे कि इस बार उन्हें टिकट नहीं दिया जाएगा. साथ में यह भी कहा गया कि जिन विधायकों का टिकट काटा जाएगा उन्हें पार्टी में कहीं दूसरे स्थान पर जिम्मेदारी जरूर दी जाएगी. ऐसे में सभी विधायकों की पार्टी की तरफ से पहले ही एक सर्वे रिपोर्ट तैयार कराई गई थी, जो उनके सामने रखी दी गई.


सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने कही ये बात


रिपोर्ट में ऐसे विधायकों की क्षेत्र में सक्रियता की कमी और पार्टी कार्यकर्ताओं और बीजेपी समर्थकों में रोष की बात कही गई. कहा जा रहा है कि जिन्होंने इस्तीफे का एलान किया है उनको दूसरी पार्टियों से चुनाव लड़ने का संदेश मिल गया है. जिन लोगों को अभी दूसरी जगह नहीं मिली है वो अभी इंतजार में ही हैं. इसे लेकर समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी में राजनीति भी शुरू हो गई है. समाजवादी पार्टी के विधायक अमिताभ बाजपेई का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी ने विधायक के साथ उचित व्यवहार नहीं किया इसीलिए पार्टी की तरफ अपना रुख कर चुके हैं.


ये भी पढ़ें-


स्वामी प्रसाद मौर्य ने किया समाजवादी पार्टी में शामिल होने का एलान, इस तारीख को लेंगे सपा की सदस्यता


UP Election 2022: बीजेपी ने दिया सपा और कांग्रेस को बड़ा झटका, इन विधायकों को पार्टी में शामिल कराया