नोएडा में यात्रा सेवा मुहैया कराने वाले एक ऐप के माध्यम से सफर करने पर 62 रुपये की यात्रा का बिल सात करोड़ 66 लाख रुपये आने का दिलचस्प मामला सामने आया है.


बताया जा रहा है कि संबंधित ऐप ने इसपर खेद प्रकट करते हुए मामले की जांच करने का आश्वासन दिया है.


नोएडा पुलिस का कहना है कि उसे इस संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है, अगर शिकायत मिलती है तो मामले की जांच की जाएगी.


दरअसल, आशीष मिश्रा नाम के एक युवक अपने सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड किया. इस वीडियो में दीपक तेनगुरिया नाम के शख्स  ने बताया कि उन्हें करोड़ों का बिल आया है. 22 सेकेंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर डाला और कहा कि उसकी यात्रा का सात करोड़ 66 लाख 83 हजार 762 रुपये का बिल आया है.


मिश्रा ने कहा कि यात्रा का बिल शुरुआत में 62 रुपये दिख रहा था लेकिन बाद में यह करोड़ों पर पहुंच गया.


वीडियो में युवक कह रहा है कि वह मंगल या चांद पर जाता तो भी शायद उसका इतना बिल नहीं आता.