UP Assembly Election 2022: सपा में शामिल हुए बीजेपी विधायक पंडित आरके शर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी में घुटन हो रही थी, इसलिए अखिलेश यादव के साथ आ गए. उन्होंने कहा कि अभी बहुत लोग बीजेपी से सपा में शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी में ब्राम्हणों का उत्पीड़न हुआ. ब्राह्मण इसबार सपा का साथ देंगे, सपा में मान सम्मान मिलता है. बदायूं के बिल्सी से विधायक पंडित आरके शर्मा ने अखिलेश यादव की जमकर तारीफ की और उन्हें देश का बड़ा नेता बताया.
विधायक आरके शर्मा ने आंवला से पहला चुनाव बसपा के टिकट पर जीता था. बाद में वो बीजेपी में शामिल हुए. 2017 में बदायू जनपद की बिल्सी विधानसभा से चुनाव लड़ा और जीते. अब जब 2022 का चुनाव है तो आरके शर्मा ने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है. सपा का दामन थामते ही विधायक आरके शर्मा ने सीएम योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी में घुटन होती है.
मायावती पर बोला हमला
विधायक आरके शर्मा ने कहा कि अखिलेश यादव के नेतृत्व को हमने बहुत नजदीक से देखा है. हम अखिलेश यादव के प्रति अपनी आस्था व्यक्त करते हुए उनके साथ चले गए. समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय नेतृत्व जो तय करेगा हम उसे मानेंगे. मायावती पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि जिसकी जितनी बड़ी टोकरी होती है उसी हिसाब से वो काम करती हैं. मैं उस पार्टी में अब नहीं रहा इसलिए मैं कुछ नहीं कहूंगा. उनके बारे में सब जानते हैं.
बीजेपी से बहुत लोग आएंगे
विधायक ने कहा कि मैं आंवला का विधायक रहा हूं. एक एक घर में सबको जानता हूं. लोग मुझे बहुत प्यार करते हैं. सपा में बीजेपी से अभी तो बहुत लोग आएंगे. लोगों को वहां घुटन होती है. कुछ बातें कहना ठीक नहीं अभी उस पार्टी को हमने छोड़ा है उसकी बुराई करने का हमारा व्यक्तिगत नहीं है. उत्तर प्रदेश का ब्राह्मण समाज इकट्ठा होकर समाजवादी पार्टी को वोट देगा. ब्राह्मणों ने मन बना लिया है कि इसबार समाजवादी पार्टी को वोट देना है. बीजेपी में ब्राह्मणों को सताने का काम किया गया.
ये भी पढ़ें:
UP Election 2022: पडरौना विधानसभा सीट से मनीष जायसवाल होंगे कांग्रेस प्रत्याशी