Agra Biometric Attendance: आगरा नगर जॉन के सभी थाने अब हाईटेक होते जा रहे हैं. आज आगरा नगर क्षेत्र के थाना लोहामंडी में बायोमेट्रिक हाजिरी मशीन का उद्घाटन किया गया. साथ ही नगर क्षेत्र के सभी थानों में बायोमैट्रिक मशीन लगाई गई, जिसके अब पुलिसकर्मी हाजिरी बायोमेट्रिक मशीन के जरिए ही लगाएंगे.


थाने पर पहुंचते समय और थाना से ड्यूटी खत्म कर वापसी के समय पुलिसकर्मियों को बायोमैट्रिक मशीन के जरिए अपनी हाजिरी दर्ज करानी होगी. बायोमैट्रिक मशीन से हाजिरी लगाने वाली व्यवस्था अब पुलिस लाइन और पुलिस ऑफिस में लागू थी पर अब इसे पूरे नगर क्षेत्र के थानों में लागू कर दिया गया जिसकी शुरुआत आज से हुई. अपनी ड्यूटी के प्रति जिम्मेदारी और आपसी तालमेल को तय करने के उद्देश्य से बायोमेट्रिक हाजिरी व्यवस्था को लागू किया गया है.


ड्यूटी के अंत में भी हाजिरी जरूरी


अब जब पुलिसकर्मी थाने में अपनी ड्यूटी पर पहुंचेंगे तो बायोमैट्रिक मशीन के जरिए हाजिरी दर्ज कराएंगे, जिसके पता चलेगा कि कौन सा पुलिसकर्मी किस समय अपनी ड्यूटी पर पहुंचा. इसके साथ ही जब ड्यूटी खत्म हो जाएगी तब भी हाजिरी लगानी अनिवार्य है, जिससे यह तय होगा कि आखिर तय समय ही पुलिसकर्मी थाने से जा रहे हैं या नहीं.


लेट आने वालों पर होगी कार्रवाई


इस बायोमैट्रिक हाजिरी के जरिए ये भी पता चलेगा कि सभी पुलिसकर्मियों से बराबर काम लिया जा रहा या नहीं. क्योंकि अक्सर शिकायते रहती है कि किसी से ज्यादा काम कराया जा रहा है और किसी से कम तो वह शिकायत भी खत्म होंगी. इस मशीन के जरिए पक्षपात की आने वाली बातें भी खत्म होगा क्योंकि बायोमेट्रिक मशीन की हाजिरी बताएगी कि आखिर कब आया और कब गया.


22 थानों में व्यवस्था शुरू


बायोमैट्रिक मशीन के जरिए हाजिरी लगाने की व्यवस्था को आज से नगर जॉन के सभी 22 थानों में यह व्यवस्था कर लागू दी गई है. अब पुलिसकर्मी बायोमैट्रिक हाजिरी लगाकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे. इस पूरे मामले पर जानकारी देते हुए डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि आज से बायोमैट्रिक हाजिरी की व्यवस्था को लागू कर दिया है.


नगर जॉन के सभी 22 थानों यह व्यवस्था लागू हो गई, जिसकी शुरुआत थाना लोहामंडी से है.साथ थानों पर एक अनुशासन बनेगा , पुलिस आते समय और जाते समय बायोमेट्रिक हाजिरी लगाएंगे जिसके सभी की जानकारी मिलेगी. पुलिस कार्यालय के साथ अब थानों में भी मशीन लग गई है. 


ये भी पढ़ें: यूपी के किसान इस पैदावार से होंगे मालामाल, 500 रुपये से शुरू कर सकते हैं इसकी खेती