Bipin Rawat Helicopter Crash: अखिलेश यादव और प्रियंका गांधी ने जताया दुख, जानें- क्या प्रतिक्रिया दी
CDS Bipin Rawat: तमिलनाडु के वन मंत्री के रामचंद्रन ने कुन्नूर हेलिकॉप्टर क्रैश में 8 लोगों की मौत की पुष्टि की है. 3 लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है. वहीं 3 लोगों की तलाश की जा रही है.
![Bipin Rawat Helicopter Crash: अखिलेश यादव और प्रियंका गांधी ने जताया दुख, जानें- क्या प्रतिक्रिया दी Bipin Rawat Helicopter Crash Akhilesh Yadav and Priyanka Gandhi Vadra Reaction Bipin Rawat Helicopter Crash: अखिलेश यादव और प्रियंका गांधी ने जताया दुख, जानें- क्या प्रतिक्रिया दी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/08/4679078293bd8531a4304f33d5d3d01e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bipin Rawat Chopper Crash: सीडीएस जनरल बिपिन रावत को ले जा रहा भारतीय वायुसेना का एक हेलिकॉप्टर बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गया. वायुसेना का एमआई-17वीएच हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है और इस हादसे के कारण का पता लगाने के लिए 'कोर्ट ऑफ इंक्वायरी' के आदेश दिए गए हैं. हेलीकॉप्टर ने कोयंबटूर के पास सुलुर वायुसेना अड्डे से उड़ान भरी थी. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने इसे लेकर प्रतिक्रिया दी है.
प्रियंका गांधी ने ट्विटर पर लिखा, ''तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश हो जाने का दुखद समाचार मिला. मैं ईश्वर से सीडीएस श्री बिपिन रावत जी समेत सभी लोगों के सकुशल होने की प्रार्थना करती हूं.''
वहीं अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, ''कुन्नूर में सेना के हेलिकॉप्टर के हादसे की ख़बर देश के लिए बेहद चिंतनीय एवं दुखद है. सभी के सुरक्षित जीवन के लिए हृदय से प्रार्थना.''
बताया जा रहा है कि जनरल रावत का अस्पताल में इलाज चल रहा है. तमिलनाडु के वन मंत्री के रामचंद्रन ने कुन्नूर हेलिकॉप्टर क्रैश में 8 लोगों की मौत की पुष्टि की है. 3 लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है. वहीं 3 लोगों की तलाश की जा रही है.
यह भी पढ़ें-
Bipin Rawat's Chopper Crashes: जनरल बिपिन रावत घायल, CM पुष्कर सिंह धामी ने की ये प्रार्थना
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)