बदायूं: बदायूं जिले में बर्ड फ्लू का पहला मामला सामने आने के बाद प्रशासन ने पक्षियों समेत सभी तरह की मांस की बिक्री पर रोक लगा दी है. आधिकारिक जानकारी के अनुसार, बर्ड फ्लू का पहला मामला बदायूं के बिल्सी नगर में आया है. एक मुर्गे के नमूने की जांच रिपोर्ट में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद अधिकारियों ने सतर्कता बढ़ा दी है.


मुर्गा मीट की बिक्री पर लगी रोक


बिल्सी क्षेत्र के उप जिलाधिकारी राधेश्याम बहादुर सिंह ने सोमवार को बताया कि, बिल्सी नगर के वार्ड संख्या तीन निवासी शादाब की मुर्गा-मीट शॉप से पशु चिकित्सा विभाग द्वारा लिये गये नमूनों की जांच कराई गई थी जिसमें एक मुर्गे में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. सिंह ने बताया कि मुर्गा-मीट की बिक्री पर तत्काल रोक लगा दी गई है.


इलाके में कराया जाएगा सेनेटाइजेशन


उन्‍होंने बताया कि, एक किलोमीटर के दायरे में स्थित तक मुर्गे की दुकानों और पॉल्‍ट्री फार्म से नमूने लिए जा रहे हैं और 10 किलोमीटर तक के क्षेत्र में आने वाली सभी दुकानों और पॉल्‍ट्री फार्मों पर सेनेटाइज़ेशन कराया जाएगा.


ये भी पढ़ें.


महिला का शव फंदे से झूलता मिला, भाई ने ससुरालवालों पर लगाया हत्या का आरोप