मेरठ: मेरठ से चालीस किलोमीटर दूर हस्तिनापुर बर्ड सेंच्युरी में सात समंदर पार से आई चिड़ियों को देखने के लिए आजकल त्योहार मनाया जा रहा है. इसे बर्ड फेस्टिवल नाम दिया गया है. वन सेंच्युरी में एक से बढ़कर एक चिड़िया देखकर लोग हैरान हो रहे हैं.
बच्चों ने दिया बड़ा संदेश
ख़ासतौर से बच्चे बर्ड फेस्टिवल को ख़ूब एन्जॉय करते नज़र आ रहे हैं. वन विभाग और नमामि गंगे की टीम मिलकर बर्ड फेस्टिवल का आयोजन कर रही है. बच्चों का कहना है कि जैसे हम सेव ट्रीज़ का नारा लगाते हैं, वैसे ही अब सेव बर्ड्स का भी नारा बुलंद होना चाहिए. बच्चों ने एक से बढ़कर एक पेंटिंग के ज़रिए भी बर्ड फेस्टिवल को सेलिब्रेट किया. इन पेंटिग्स में एक से बढ़कर एक संदेश दिए गए जो बड़ों को ज़रुर याद कर लेना चाहिए.
बर्ड्स के महत्व को समझें
इस मौके पर बच्चों की टोली के साथ वन विभाग की टीम गंगा के छोर पर भी पहुंची. यहां दूरबीन के ज़रिए बच्चों और बड़ों ने गंगा नदी में अटखेलियां करती चिड़िया देखीं. हस्तिनापुर बर्ड सेंच्युरी में चिड़ियों का त्योहार देखकर सभी मोहित हैं. डीएफओ राजेश कुमार का कहना है कि हर वर्ष बर्ड फेस्टिवल को इसीलिए सेलिब्रेट किया जाता है ताकि हम सभी सेव बर्ड्स के महत्व को भी समझें.
जिला वन अधिकारी की माने तो इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन इसीलिए किया जाता है ताकि लोगों को ज्यादा से ज्यादा ये बताया जा सके कि वन और पक्षी उनके लिए कितनी महत्वपूर्ण हैं, जिससे उन्हें वन संरक्षण और पक्षियों के बचाव के बारे में समझाया जा सके उन्हें जागरूक किया जा सके.
ये भी पढ़ें.
UP: अतिक्रमण पर चला नगर निगम का बुलडोजर, पार्क की बाउंड्री से सटाकर बना ली थी झुग्गी-झोपड़ी