Shravasti News: श्रावस्ती में जिला अस्पताल की वेबसाइट हैक कर बना रहे थे जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र, ऐसे हुआ खुलासा
श्रावस्ती (Shravasti) में बीते कुछ दिनों से जिला अस्पताल की सरकारी साइट को हैक कर जन्म प्रमाण पत्र और मृत्यु प्रमाण पर बनाने वाले हैकर का खुलासा हो गया है.
![Shravasti News: श्रावस्ती में जिला अस्पताल की वेबसाइट हैक कर बना रहे थे जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र, ऐसे हुआ खुलासा Birth and death certificates were being made by hacking the website of the district hospital in Shravasti know arrested ann Shravasti News: श्रावस्ती में जिला अस्पताल की वेबसाइट हैक कर बना रहे थे जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र, ऐसे हुआ खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/08/55dfada80a8566f720db64806c34b5fd1657254805_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: श्रावस्ती (Shravasti) में जिला अस्पताल की सरकारी साइट को हैक करके जन्म प्रमाण पत्र और मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने वाले 4 हैकर (Hacker) गिरफ्तार हुए हैं. इन हैकरों को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. बीते कई दिनों से यह मामला प्रकाश में था कि जिला अस्पताल की सरकारी आईडी हैक कर ली गई है. जिसके बाद सीएमएस (CMS) की डिजिटल सिगनेचर से फर्जी तरीके से बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र और मृत्यु प्रमाण पत्र बनाए जा रहे हैं.
इस मामले के सामने आते ही पुलिस के पास तहरीर गई थी. जिसको लेकर पुलिस जांच में जुट गई थी. जिसके बाद पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.
3 टीमों ने की कार्रवाई
पूरा मामला श्रावस्ती जनपद के कोतवाली भिनगा के जिला अस्पताल में सरकारी साइट को हैक करके फर्जीवाड़ा किया जा रहा था. जिससे बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र और मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने का मामला प्रकाश में आया था. जिसको लेकर पुलिस ने साइबर क्राइम टीम समेत 3 टीमों को इस मामले का खुलासा करने की जिम्मेदारी दी थी.
कैसे हुआ खुलासा
पुलिस की सभी टीमों ने मिलकर 24 घंटे में हैकरों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार किया. इनके पास से 20 फर्जी प्रमाण पत्र और 10,000 रुपए नगद बरामद हुए हैं. इनमें से तीन अभियुक्त बलरामपुर जनपद के रहने वाले हैं और एक श्रावस्ती जनपद का जो गिरोह बनाकर सरकारी आईडी की हैकिंग कर करके फर्जी तरीके से धन कमाते थे. बहरहाल पुलिस ने चारों को गिरफ्तार करके जेल रवाना कर दिया है.
ये भी पढ़ें-
Gonda News: गोंडा के सरकारी स्कूल को प्रिंसिपल ने बनाया मयखाना, Video Viral होने के बाद हुआ ये एक्शन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)