बॉलीवुड के इस हीरो की दर्दनाक कहानी आपके रोंगटे खड़े कर देगी, जन्मदिन पर पिता के खौफनाक कदम ने....
बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर कमल सदाना 49 साल के हो गए हैं। उनका जन्मदिन जब भी आता है, तब-तब कमल सदाना के निजी जीवन का खौफनाक दिन भी याद आ जाता है, जब उनके पिता ने उनकी मां और बहन को गोली मार दी थी और उसके बाद खुद को भी शूट कर लिया था।
नई दिल्ली, एबीपी गंगा। जरा सोचिए उस इंसान पर क्या बीतेगी, जब उसके जन्मदिन के अवसर पर उसके माता-पिता और बहन की मौत हो जाए। ये सोचकर भी सबकी रूप कांप जाए, लेकिन ऐसी ही दर्दभरी घटना बॉलीवुड के एक अभिनेता की सच्ची और खौफनाक कहानी है। ये अभिनेता हैं कमल सदाना, जिन्होंने फिल्म 'बेखुदी' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। आज शायद आप कमल सदाना को भूल चुके होंगे, लेकिन हम आपको बता दें कि आज ही के दिन यानी 21 अक्टूबर 1970 को इनका जन्म हुआ था और वो काली रात भी 21 अक्टूबर की ही थी, जब उनकी जिंदगी बदल गई थी या कहें जिंदगी उजड़ गई थी।
कमल अब 49 साल के हो चुके हैं और अब तो उनकी फिल्मी यादें भी धुंधली हो चुकी हैं। उन्हें एक्टिंग छोड़े काफी वक्त हो गया है। कमल की फिल्मों के बारे में आपको बताने से पहले हम उनके निजी जीवन के उस दर्द के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, जिससे उबर पाना आसान नहीं होता। कमल की मां सइदा खान और पिता बृज सदाना के बीच आए दिन झगड़े हुआ करते थे। उस दिन कमल का 20वां का जन्मदिन था और उस दिन भी उनके माता-पिता के किसी बात पर खूब झगड़ा हुआ। ये झगड़ा इतना बढ़ गया कि शराब के नशे में गु्स्साए कमल के पिता बृज ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से पहले अपनी पत्नी को गोली मार दी और फिर अपनी बेटी को भी गोली मार दी। मौके पर ही दोनों ने दम तोड़ दिया और इसके बाद उन्होंने खुद को भी शूट कर लिया। ये सब कुछ हुआ कमल सदाना की आंखों के सामने।
इस घटना का कमल के दिमाग पर गहरा असर पड़ा। उन्हें काउसलिंग से गुजरना पड़ा। हैरान करने वाली बात ये है कि आज भी कमल ये नहीं समझ पाए कि आखिरकार उनके पिता ने गोली चलाई ही क्यों थी?
कमल के फिल्मी करियर की बात करें, तो फिल्मी दुनिया में कुछ कमाल नहीं दिखा सके। उनकी पहली फिल्म 'बेखुदी' पर्दे पर आई और चली गई, वो लोगों के दिलों को न छू सकी। कुछ समय पहले एक इंटरव्यू के दौरान कमल ने अपने पहली फिल्म का किस्सा शेयर करते हुए बताया कि फिल्म बेखुदी के एक सीन में मैंने काजोल के भाई को मार डाला था। इस बात से गुस्साई काजोल को उन्हें थप्पड़ मारना होता है। कमल बताते हैं कि ये सीन एक बार में सही से शूट नहीं हो पाता है। डायरेक्टर इसे शूट करने में 10 रीटेक लेते हैं। रीटेक देते-देते और काजोल के थप्पड़ खा-खातर मेरा चेहरा तरबूज की तरह लाल हो गया था। ये फिल्म कुछ कमाल नहीं दिखा सकी और इसके बाद कमल फिल्म रंग में नजर आए।
कमल की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई की। इस फिल्म के बाद उनका फिल्मी करियर चमक उठा, लेकिन इसके बाद उनका फिल्मी ग्राफ गिरता चला गया और वो मायानगरी में वो मुकाम हासिल न कर सके।
क्या आप जानते हैं कि कमल सदाना और सैफ अली खान के बीच कभी अच्छी दोस्ती हुआ करती थी। ये बात खुद कमल ने बताई। कमल बताते हैं कि सैफ के पिता मंसूर अली खान के निधन पर उनको पगड़ी सेरेमनी में बुलाया गया था, लेकिन इसके बाद उन्हें सैफ की शादी का आमंत्रण नहीं मिला। हालांकि वो सोहा अली खान के टच में अब भी हैं।
कमल एक्टिंग की दुनिया को तो गुड बाय कर चुके हैं, लेकिन फिल्म नगरी से अब भी उनका रिश्ता बना हुआ है। वे अब फिल्मे डायरेक्ट कर रहे हैं और कमल का कहना है कि एक्टिंग को छोड़कर वे बेहद खुश हैं।
यह भी पढ़ें:
क्या आपने देखा है Sapna Chaudhary का ये नया धमाकेदार डांस वीडियो? Hollywood की मशहूर सिंगर Lady Gaga ने किया संस्कृत में Tweet, क्या आप जानते हैं इसका मतलब? Abram को पानी पीता देख Juhi Chawala को क्यों आया गुस्सा, सोशल मीडिया पर खींच रही हैं Shahrukh के कान