अलीगढ़. यूपी की ट्रैफिक पुलिस अपने अजीबो-गरीब कारनामों के लिए अक्सर चर्चा में रहती है. अलीगढ़ जिले में भी ट्रैफिक पुलिस ने ऐसा कारनामा किया है कि जिसकी वजह से वो एक बार फिर चर्चा में है. बिना हेलमेट पहने बाइक का चालान कट गया हो, ये आपने कई बार सुना होगा, लेकिन बिना हेलमेट पहनने पर कार का चालान काट दिया गया हो. ऐसा सुनने में कम ही मिलता है.


जी हां, अलीगढ़ में कुछ ऐसा ही हुआ है. दरअसल, हेलमेट नहीं पहनने पर यहां एक कार का चालान काट दिया गया. ट्रैफिक पुलिस ने हेलमेट ना पहनने पर कार का एक हजार रुपये का चालान काट दिया. ट्रैफिक पुलिस की इस कार्रवाई पर सवाल उठने लगे हैं. मामले ने जब तूल पकड़ा तो एसपी ट्रैफिक को इस पर सफाई पेश करनी पड़ी.





एसपी ट्रैफिक की सफाई
जिले के एसपी ट्रैफिक ने बताया, "ई-चालान से बचने के लिए लोग नंबर प्लेट बदल रहे हैं, जिससे गलती से कार का चालान हो गया." उन्होंने कहा कि जिले में गलत नंबर प्लेट के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. गलत नंबर प्लेट लगाने पर पांच हजार का जुर्माना है.


ये भी पढ़ें:



फिर फिसली उत्तराखंड के सीएम की जुबान, बोले- बोले बनारस में भी होता है कुंभ


मुख्तार अंसारी को यूपी के बांदा जेल लाया गया, बैरक नंबर-16 होगा माफिया का नया ठिकाना