BJNY In UP: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता और वायनाड सांसद के नेतृत्व में भारत जोड़ो न्याय यात्रा जल्द ही देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में प्रवेश करने वाली है. इस बीच यात्रा का नया रूट मैप जारी हुआ है. दरअसरल, यात्रा पहले पश्चिमी यूपी तक आने वाली थी लेकिन अब यह यात्रा झांसी के रास्ते मध्य प्रदेश की ओर आगे बढ़ेगी. यूपी में BJNY पहले 11 दिन तक चलने वाली थी लेकिन अब यह सिर्फ 6 दिन तक राज्य में रहेगी.


कांग्रेस की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार यात्रा चंदौली से यूपी में एंट्री करेगी. उसके बाद वाराणसी, भदोही, प्रयागराज, प्रतापगढ़, अमेठी, रायबरेली, लखनऊ, उन्नाव, कानपुर देहात, कानपुर शहर, जालौन होते हुए झांसी जाएगी.  झांसी से यह यात्रा एमपी में प्रवेश करेगी.


Delhi Farmers Protest: किसानों के विरोध प्रदर्शन से नोएडा में यातायात प्रभावित,इन रास्तों पर जानें से बचें


UP में भारत जोड़ो न्याय यात्रा 16 से 21 फरवरी तक रहेगी
इससे पहले कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने बताया कि उत्तर प्रदेश की बोर्ड परीक्षाओं और छात्र-छात्राओं के हितों को देखते हुए राहुल गांधी ने अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा का समय उत्तर प्रदेश में घटाया है. भारत जोड़ो न्याय यात्रा 16 से 21 फरवरी तक रहेगी उत्तर प्रदेश में, पहले 26 फरवरी तक रहनी थी.


उन्होंने बताया कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा 16 फरवरी को वाराणसी से उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगी. भदोही, प्रयागराज, प्रतापगढ़ के रास्ते 19 फ़रवरी को अमेठी पहुंचेगी. अमेठी लोकसभा के गौरीगंज में राहुल गांधी एक जनसभा को संबोधित करेंगें.


अवस्थी ने बताया कि यह यात्रा 20 फरवरी को रायबरेली और लखनऊ पंहुचेगी. लखनऊ में रात्रि विश्राम होगा. 21 फ़रवरी को लखनऊ से उन्नाव पहुंचेगी. उन्नाव शहर और शुक्लागंज होते हुए कानपुर में प्रवेश करेगी.


कानपुर से हमीरपुर होते हुए झांसी पहुंचकर मध्यप्रदेश में प्रवेश कर जायेगी.