लखनऊ: उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव अगले कुछ महीनों में हो सकते हैं. इसके लिए बीजेपी रणनीति बनाने में जुट गई है. बीजेपी निकाय चुनाव की रणनीति बनाने के लिए 14 से 17 अक्टूबर तक बैठकें करेंगी. इसमें निकाय और वार्ड स्तर तक की रणनीति बनाई जाएगी. इसके बाद सभी वार्डों में प्रभारी नियुक्त किए जाएंगे. बीजेपी ने नगर निकाय चुनाव में सभी सीटें जीतने का लक्ष्य तय किया है. इसके लिए प्रदेश सरकार के मंत्रियों और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को निकायों का प्रभारी और सह प्रभारी बनाया गया है. स्थानीय वरिष्ठ पदाधिकारियों को चुनाव संयोजन का जिम्मा सौंपा गया है. 


किस दिन से शुरू होंगी बैठकें


बीजेपी (BJP) के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 14 और 15 अक्तूबर को निकाय स्तर पर पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठकें होंगी. वार्ड स्तर की बैठकें 16 और 17 अक्टूबर को होनी हैं. सूत्रों के अनुसार इन बैठकों से पहले क्षेत्र के निष्क्रिय पुराने कार्यकर्ताओं को सूचीबद्ध किया जाएगा. इसके बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता उनसे संवाद कर इन बैठकों के बाद उन्हें चुनावी अभियान में सक्रिय कर सकते हैं. स्थानीय कार्यकर्ताओं से फीडबैक के आधार पर ही वार्ड के प्रभारी भी घोषित किए जाएंगे.


बीजेपी ने नियुक्त किए प्रभारी और सह प्रभारी


इससे पहले बीजेपी ने नगर निकाय चुनाव के लिए 17 निगमों के चुनाव प्रभारी, सह प्रभारी और चुनाव संयोजक नियुक्त किए थे. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने इनकी सूची जारी थी. बीजेपी ने 17 नगर निगमों में से पश्चिम के गाजियाबाद, मेरठ, सहारनपुर और मुरादाबाद निगमों के चुनाव प्रभारी, सह प्रभारी और संयोजक नियुक्त किए हैं. वहीं बृज क्षेत्र के मथुरा-वृंदावन, आगरा, फिरोजाबाद, अलीगढ़, शाहजहांपुर, और बरेली में भी ये नियुक्तियां की गई थीं. वहीं कानपुर के कानपुर और झांसी, अवध के लखनऊ और अयोध्या, काशी के प्रयागराज और वाराणसी के अलावा गोरखपुर नगर निगम के प्रभारियों के नामों का एलान किया था. 


इन लोगों को सौंपी गई है जिम्मेदारी


उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को आगरा, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को वाराणसी, मंत्री केपी मलिक को मेरठ, मंत्री असीम अरुण को सहारनपुर, मंत्री जसवंत सैनी को मुरादाबाद, मंत्री धर्मपाल सैनी को फिरोजाबाद और मंत्री जयवीर सिंह को अलीगढ़ नगर निकाय के प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है. इनके अलावा मंत्री कपिलदेव अग्रवाल को शाहजहांपुर, मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी को बरेली, मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को कानपुर, मंत्री बेबी रानी मौर्य को झांसी, मंत्री सुरेश खन्ना को लखनऊ, मंत्री सूर्य प्रताप शाही को अयोध्या, मंत्री जितिन प्रसाद को प्रयागराज और मंत्री अरुण सक्सेना को गोरखपुर नगर निकाय की जिम्मेदारी दी गई है. 


ये भी पढ़ें


Watch: मुलायम सिंह को याद कर बेहद भावुक हुए शिवपाल सिंह यादव, PM मोदी के साथ नेताजी के संबंधों पर कही बड़ी बात


मेडिकल कॉलेज से लेकर तीन-तीन स्टेडियम तक, जानें क्या-क्या है मुलायम सिंह यादव के गांव सैफई में