यूपी: कृषि कानूनों पर बीजेपी के सहयोगी दल के विधायक ने उठाए सवाल, पूछा- जिद पर क्यों अड़े?
बीजेपी की सहयोगी दल अपना पार्टी के विधायक अमर सिंह चौधरी ने कृषि कानूनों को लेकर सरकार पर सवाल उठाए हैं.
![यूपी: कृषि कानूनों पर बीजेपी के सहयोगी दल के विधायक ने उठाए सवाल, पूछा- जिद पर क्यों अड़े? BJP aligned party apna dal mla raises questions on government over farmers protest यूपी: कृषि कानूनों पर बीजेपी के सहयोगी दल के विधायक ने उठाए सवाल, पूछा- जिद पर क्यों अड़े?](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/10034047/farmers-protest.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सिद्धार्थनगर. यूपी में बीजेपी की सहयोगी पार्टी अपना दल के विधायक अमर सिंह चौधरी ने नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों के समर्थन में अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. अमर सिंह ने बुधवार को संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि अगर नए कृषि कानूनों में खोट नहीं होता तो अंबानी और अडानी कई राज्यों में सालभर पहले ही बड़े-बड़े गोदाम नहीं बनाते.
उन्होंने कहा, "ऐसा लगता है कि यह सवा सौ करोड़ बनाम चार वाली सरकार है. चार उद्योगपति नाराज ना हों, जनता और किसान नाराज हो जाएं तो कोई बात नहीं. उनको तो जैसे-तैसे बहला-फुसला कर सरकार तो बना ही लेंगे." अपना दल विधायक ने कहा कि साल 2014 के लोकसभा चुनाव में जनता ने बीजेपी को बहुमत दिया और उसके बाद 2019 में लोकसभा चुनाव में पहले से कहीं ज्यादा बढ़कर समर्थन दिया.
![यूपी: कृषि कानूनों पर बीजेपी के सहयोगी दल के विधायक ने उठाए सवाल, पूछा- जिद पर क्यों अड़े?](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/18184004/AmarSinghChaudhary.jpg)
"बीजेपी जिद पर क्यों अड़ी है" उन्होंने आगे कहा कि पहले जो किसान आय दोगुनी होने के वादे से खुश होकर बीजेपी को सत्ता में लाए थे, वे अब नए कृषि कानूनों को जबरन थोपे जाने के बाद सरकार से नाराज हो चुके हैं. विधायक ने पूछा कि आखिर क्या वजह है कि बीजेपी नये कानूनों को लागू करने की जिद पर अड़ी है. चौधरी ने आगे कहा कि अंबानी और अडानी जैसे बड़े उद्योगपतियों द्वारा पानीपत से लेकर गुजरात तक बड़े-बड़े गोदाम बनवाए जाने की वजह से किसानों के मन में आशंका है कि उनकी जमीन पट्टे पर ले ली जाएगी और खुद उन्हें बंधुआ मजदूर बना दिया जाएगा, लेकिन सरकार इन आशंकाओं को दूर नहीं कर रही है.
ये भी पढ़ें:
PM Modi Purulia Speech: पीएम मोदी ने कहा- 'लोकसभा में TMC हॉफ और इस बार पूरी साफ'
वायु प्रदूषण के मामले में यूपी के कई शहर अव्वल, अखिलेश ने योगी सरकार पर साधा निशाना
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)