UP News: यूपी में बीजेपी की हार के बाद अब मुसीबत कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. अब बीजेपी के संगठन स्तर तक बदलाव की अटकलें तेज हैं और दिल्ली से लेकर लखनऊ तक सियासी पारा हाई है. इस बीच विरोधी दलों के नेता भी जुबानी हमला बोलने का मौका नहीं छोड़ रहे हैं. वहीं सूत्रों की मानें तो बीजेपी के सहयोगियों और सरकार में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. इसकी शिकायत भी की गई है.
सूत्रों की मानें तो डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को बीजेपी के सहयोगियों का साथ मिल रहा है. यूपी में बीजेपी के सहयोगियों ने भी सरकार के साथ तालमेल और शासन में सुनवाई नहीं होने का मुद्दा उठाया है. सहयोगियों की शिकायत बीजेपी नेतृत्व तक भी पहुंच गई है. वहीं दूसरी ओर सीएम योगी आदित्यनाथ की बैठक में संगठन से कोई वरिष्ठ पदाधिकारी नहीं है, जबकि महामंत्री संगठन धर्मपाल लखनऊ में हैं.
यूपी सियासी घटनाक्रम के बीच मंत्री और अनुप्रिया पटेल के पति आशीष पटेल का अपने ही विभाग के अफसरों को लिखा पत्र वायरल हो गया है, जिसमें उन्होंने अपने महकमे के चार कॉलेजों के नाम बदलने की बात कही है. महीना भर से ज्यादा बीतने के बावजूद विभाग से कोई उत्तर नहीं दिया गया गया है.
यूपी उपचुनाव को लेकर सीएम योगी के आवास पर अहम बैठक शुरू, मंत्रियों से मांगा फीडबैक
आरोपों पर मंत्री संजय निषाद का दावा
जबकि अखिलेश यादव द्वारा बीजेपी में अंदरूनी कलह का आरोप लगाने के बारे में प्रतिक्रिया देते हुए यूपी के मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद , "ऐसा कुछ भी नहीं है कोई कलह नहीं है. सभी लोग मिलकर काम कर रहे हैं. अगर काम नहीं हो रहा होता, तो उत्तर प्रदेश में विकास कैसे होता? 24 कैरेट का सोना बहुत मुश्किल से मिलता है. एक आधा कैरेट कम हो तो सोने की कीमत थोड़ी न घट जाती है."
बीजेपी के राजनीतिक घटनाक्रम पर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि मेरा राजनीति में लगभग 44 सालों का अनुभव है. मैंने उत्तर प्रदेश भाजपा में जो आज स्थिति उत्पन्न हुई है इससे पहले कल्याण सिंह जी के समय देखी थी. उस समय कल्याण सिंह बहुत मजबूत हो गए थे और उनको हटा दिया गया था. आज उत्तर प्रदेश भाजपा में वैसी ही स्थिति है. अब देखना यह है कि कौन कल्याण सिंह बनता है और कौन उस स्थिति से निकलता है.