प्रयागराज, एबीपी गंगा। पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की पार्टी अपना दल एस ने प्रयागराज के विधायक डा० जमुना प्रसाद सरोज को नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। नई ज़िम्मेदारी मिलने के बाद आज पहली बार अपने गृह नगर प्रयागराज पहुंचने पर जमुना सरोज का ज़ोरदार स्वागत किया गया। कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। इस मौके पर जमुना सरोज ने यूपी के पचास फीसदी थानों और डीएम -एसपी की आधी नियुक्ति में पिछड़ों और दलितों को आरक्षण दिए जाने की मांग उठाई। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि बराबरी की कोशिश के बावजूद आज भी दलितों और पिछड़ों को उनके अधिकार से वंचित किया जाता है।


तमाम मामलों में डीएम -एसपी के दफ्तरों और थानों में न तो ठीक से सुनवाई होती है और न ही प्रभावी कार्रवाई होती है। ऐसे में दलितों और पिछड़ों को बराबरी का दर्जा दिलाने के लिए पचास फीसदी थानों की कमान आरक्षित वर्ग को दी जानी चाहिए। इसके अलावा सभी जिलों में डीएम या एसपी में किसी एक पद पर भी दलित या पिछड़े की नियुक्ति करनी चाहिए। ऐसा करने से ही समाज में बराबरी आ सकेगी और दलितों व पिछड़ों के साथ इंसाफ हो सकेगा। उन्होंने कहा कि अपना दल एस केंद्र और यूपी में सरकार की सहयोगी पार्टी ज़रूर है, लेकिन इसके बावजूद इस मांग को लेकर सदन से लेकर सड़क तक आवाज़ उठाएगी और साथ ही संघर्ष भी करेगी।


जमुना सरोज दलित वर्ग के पासी समुदाय से हैं। अनुप्रिया पटेल अब यूपी में अपनी पार्टी के प्रभाव वाले इलाकों में कुर्मी -दलित का गठजोड़ तैयार करना चाहती हैं। इसी के मद्देनज़र जमुना को यूपी की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है।