UP News: कांग्रेस (Congress) सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) पूरी होने के बाद भी चर्चा में बनी हुई है. कांग्रेस सांसद ने इस साल के बजट (Budget Session) पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इसे 'मित्र काल' का बजट बताया है. जिसके बाद अब अमेठी (Amethi) से बीजेपी (BJP) सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने राहुल गांधी को नई चुनौती दे दी है.
अमेठी की सांसद ने कहा, "हम मित्र की परिभाषा कर लेते हैं. मित्र कौन है, जो अगर जरूरत में है तो उसे रोटी खिलाते हैं. अगर 80 करोड़ लोगों मुफ्त में राशन दे रहे हैं तो मतलब वो गरीब पीएम नरेंद्र मोदी के मित्र हैं. मित्र वो है जो बेघर की मदद करता हो." लेकिन हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर राहुल गांधी द्वारा उठाए गए सवाल पर केंद्रीय मंत्री जवाब दिया है.
इस कार्रवाई की दी चुनौती
स्मृति ईरानी ने कहा, "सबसे पहले उन्हें सीएम अशोक गहलोत पर एक कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. अगर उनमें दम है तो गहलोत साहब पर कार्रवाई करें. क्योंकि 60 हजार करोड़ का हैंडशेक कांग्रेस की राजस्थान सरकार ने किया है. 72 हजार करोड़ का लोन यूपीए की सरकार में मिला है, जब उसकी मुखिया सोनिया गांधी थीं."
उन्होंने कहा, "एलआईसी, एसबीआई और आरबीआई की बात पर आपको नहीं जाना है मत जाएं क्योंकि आपको लगेगा कि ये सरकार की आवाज बोल रहे होंगे. लेकिन फिंच और मुडीज का किसी सरकार से कोई लेनदेन नहीं है. लेकिन वो खानदान चाहता है कि हिंदुस्तान के लोग हमेशा भयभीत रहें." केंद्रीय मंत्री का ये बयान एक निजी प्राइवेट चैनल के साथ इंटरव्यू में आया है.
बीजेपी सांसद ने कहा, "लेकिन उनको जवाब तो देना पड़ेगा, अगर वो इतने अछूते थे तो गहलोत जी क्यों गले लगा रहे हैं. मैं फिर कह रही हूं कि तपस्या कर रहे हैं या टीशर्ट पहन रहे हैं वो मेरा विषय नहीं है. मेरा विषय केवल इतना है कि आपको किसी पर भरोषा नहीं है पर अपने नेताओं पर तो है. उनसे जाकर पूछें."