UP Politics: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) सोमवार को कानपुर (Kanpur) के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने कानपुर जेल (Kanpur Jail) में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी (Irfan Solanki) से मुलाकात की है. हालांकि इस मुलाकात के बाद अब उनपर सवाल उठने लगे हैं. बीजेपी (BJP) और सुभासपा नेताओं के ओर से सवाल उठाए गए हैं. 


सुभासपा नेता और ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरुण राजभर ने कहा, "आजम खान साहब से मिलने क्यों नहीं गए, बरेली के विधायक से मिलने क्यों नहीं गए. अब M भी समझ गया है Y भी समझ रहा है बाकी कुछ इलाकों के कुछ समय में समझ जायेंगे."


उन्होंने अपने अगले ट्वीट में लिखा, "सपा समाजिक न्याय की बात करती है अतिपिछड़ों के न्याय के लिए बनी सामाजिक न्याय समिति रिपोर्ट का विरोध सदन से सड़क तक करती है. ताकि समाजिक न्याय समिति रिपोर्ट लागू न हो, इसको लागू कराने के लिए सुभासपा सड़क से सदन लड़ती है, सपाई इसके समर्थन में कभी खड़े हुए हो तो बताएं बस विरोध करते है."






'BJP में सुभासपा का विलय करने जा रहे हैं ओम प्रकाश राजभर, कैबिनेट में होंगे शामिल', सपा नेता का बड़ा दावा


क्यों उठे सवाल?
दरअसल, करीब 27 महीने तक रामपुर जेल में बंद रहे आजम खान से मिलने अखिलेश यादव नहीं गए थे. इसके बाद कई तरह के सवाल खड़े हुए थे. अब एक बार फिर जेल में बंद इरफान सोलंकी से मुलाकात के बाद सपा प्रमुख पर विपक्षी नेताओं ने सवाल खड़े किए हैं. सपा विधायक पर महिला के घर को जलाने के साथ ही कई और मुकदमें दर्ज हैं. 


इरफान सोलंकी पर सोमवार को एक और मुकदमा दर्ज हुआ है. अब उनपर एक बांग्लादेशी परिवार को गलत तरीके से प्रमाण पत्र जारी करने के आरोप में भी मुकदमा दर्ज किया गया है.