Bageshwar By Election 2023: कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास (Chandan Ram Das) के निधन से खाली हुई बागेश्वर सीट पर अक्टूबर माह तक उप चुनाव होना है. ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस ने चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं. हालांकि अभी तक प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं की गई है. माना जा रहा है कि नाम पर सस्पेंस के बादल छंटने में समय लगेगा. मगर बयानबाजी का दौर दोनों पार्टियों में तेज हो गया है. कांग्रेस उपचुनाव को जीतकर विधायकों की संख्या 20 करना चाहती है. वहीं, बीजेपी के लिए उपचुनाव सीधे साख से जुड़ा हुआ है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट दावा करते हैं कि पार्टी निर्विरोध चुनाव जीतने जा रही है.
बीजेपी-कांग्रेस ने शुरू की उपचुनाव की तैयारी
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के बयान पर कांग्रेस की भी तीखी प्रतिक्रिया आई है. कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी देश से विपक्ष का सूपड़ा साफ चाहती है. उन्होंने हिमाचल और कर्नाटक चुनाव का उदाहरण देते हुए कहा कि पूरे देश में बीजेपी के खिलाफ माहौल है. ऐसे में बागेश्वर उपचुनाव का नतीजा भी कांग्रेस के पक्ष में आएगा. बागेश्वर उपचुनाव में भले अभी समय हो लेकिन प्रदेश के दो मुख्य दल बीजेपी और कांग्रेस सीट को जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते.
इस कारण प्रत्याशी के नाम का नहीं हुआ एलान
यही वजह है कि अभी से दोनों पार्टियां ने तैयारियां तेज कर दी हैं. कांग्रेस हिमाचल और कर्नाटक के नतीजों से उत्साहित है और बीजेपी के सामने साख बचाने का सवाल है. बता दें कि बागेश्वर सीट के लिए अधिसूचना चुनाव आयोग की तरफ से जारी नहीं हुई है. माना जा रहा है कि दोनों पार्टियां प्रत्याशी की घोषणा करने के लिए अधिसूचना का इंतजार कर रही हैं.