BSP सांसदों पर कई दलों की नजर, टिकट की गारंटी पर छोड़ेंगे मायावती का साथ, इन नामों ने बढ़ाई हलचल
UP में बसपा के सांसदों पर सपा, बीजेपी और कांग्रेस की नजर है. अभी तक सपा ने 31 सीटों पर उम्मीदवार तय कर दिया है, जिसमें गाजीपुर से अफजाल अंसारी को टिकट दिया गया है.
Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले नेताओं के पार्टी छोड़ने और दामन थामने का सिलसिला शुरू हो गया है. इस बीच यूपी से बड़ी खबर है कि बहुजन समाज पार्टी के सांसदों पर राज्य की अन्य राजनीतिक दलों की नजर है. दावा है कि कुछ नेता टिकट की गारंटी होने के बाद ही मायावती का साथ छोड़ेंगे. इस लिस्ट में पश्चिम से लेकर पूर्वांचल तक के सांसद शामिल हैं.
फिलहाल 3 सांसदों का अन्य दलों में शामिल होना तयमाना जा रहा है. तीनों सांसदों ने भारतीय जनता पार्टी और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात भी की है. बीते दिनों समाजवादी पार्टी ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की और उसमें गाजीपुर से अफजाल अंसारी को प्रत्याशी घोषित किया. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बसपा के सिंबल पर चुनाव लड़ने वाले अंसारी ने जीत दर्ज की थी.
कांग्रेस के साथ दानिश खान
बाद में साल 2023 के आखिरी में उनकी सदयस्ता गई और फिर अदालत द्वारा सजा पर स्टे के के बाद सांसदी बहाल हुई थी. इसके अलावा संगीता आजाद के संदर्भ में भी चर्चाओं का दौर जारी है. संगीता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की थी. ऐसे में यह माना जा रहा है कि वह बीजेपी में शामिल हो सकती हैं. इसके अलावा बीएसपी से निष्कासित सांसद दानिश खान पहले ही कांग्रेस के साथ नजर आ रहे हैं.
सूत्रों की माने तो आगे आने वाले दिनों में पार्टी के कुछ और सांसद खुल सामने आ सकते हैं. हालांकि अभी विभिन्न दलों के साथ उनकी बात फाइनल नहीं हो पाई है इस वजह से सांसद खुलकर सामने नहीं आ रहे हैं. बता दें कि बीएसपी ने बीते लोकसभा चुनाव में दस सीटों पर जीत दर्ज की थी. इसमें अब अफजाल अंसारी सपा के साथ चले गए और दानिश अली को पार्टी से पहले ही निष्कासित कर दिया गया है.