लखनऊ. स्वामी विवेकानंद की जयंती के मौके पर तमाम राजनीतिक दलों ने आज कार्यक्रमों के आयोजन का एलान किया है. सत्ताधारी दल बीजेपी इसे जहां 'राष्ट्रीय युवा दिवस' के रूप में मनाएगी तो वहीं मुख्य विपक्षी दल सपा 'युवा घेरा' कार्यक्रम का आयोजन करेगी. साफ है कि कोई भी दल अब स्वामी विवेकानंद की जयंती को भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है.


बीजेपी मना रही 'राष्ट्रीय युवा दिवस'
यूपी बीजेपी की युवा मोर्चा इकाई आज स्वामी विवेकानंद जी की जयन्ती को ‘राष्ट्रीय युवा दिवस‘ के रूप में मना रही है. युवा मोर्चा आत्मनिर्भर भारत योजना में सहभागी युवा उद्यमियो को सम्मानित करेगा. इस सिलसिले में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह सुल्तानपुर, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह राजधानी लखनऊ में युवा मोर्चा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष यदुवंश ने बताया कि युवा मोर्चा पूरे प्रदेश में जिला स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन करेगा. जिसमें युवा उद्यमियों को सम्मानित किया जाएगा.


सपा करेगी युवा घेरा का आयोजन
इसके अलावा सपा आज 11 बजे से प्रदेश स्तर पर युवा घेरा कार्यक्रम का आयोजन करेगी. पार्टी के मुताबिक, आज प्रदेश के सभी जिलों के गांवों और शहरों के अलावा कॉलेज और यूनिवर्सिटी में घेरा बनाकर युवाओं से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. सपा के युवा प्रकोष्ठों के पदाधिकारी युवा घेरा कार्यक्रम में मुख्य भूमिका निभाएंगे. बताया जा रहा है कि युवा घेरा कार्यक्रम में मंहगी होती शिक्षा, बेरोजगारी, युवाओं पर फर्जी केस तथा निर्दोषों पर लगी एनएसए इसके अलावा फैक्ट्रियों में बंदी के साथ छंटनी, सरकारी भर्तियों में धांधली, महिलाओं-बच्चियों से दुष्कर्म, कानून व्यवस्था पर चर्चा की जाएगी.


ये भी पढ़ें:



UP MLC चुनाव में सबसे बड़ा सवाल, आखिर किसके खाते में जाएगी 12वीं सीट?


गोरखपुर महोत्‍सव का इंतजार खत्‍म, दो दिनों तक प्रस्‍‍तुतियों से मन मोहेंगे लोक कलाकार