लखनऊ. उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिये भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने आज देवरिया सदर सीट से अपने उम्मीदवार का एलान कर दिया. पार्टी ने यहां से सत्य प्रकाश मणि को मैदान में उतारा है. इसके साथ ही भाजपा ने सात विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिये सभी प्रत्याशियों की घोषणा कर दी. इससे पहले भाजपा ने मंगलवार को छह प्रत्याशियों की सूची जारी की थी.
कल पार्टी ने विधानसभा उपचुनाव के लिये छह उम्मीदवारों का एलान किया था. पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने नौगावां सादात से संगीता चौहान, बुलंदशहर से ऊषा सिरोही, टूंडला से प्रेमपाल धांगढ़, बांगरमऊ से श्रीकांत कटियार, घाटमपुर (सुरक्षित) सीट से उपेंद्र पासवान और जौनपुर की मल्हनी सीट से मनोज सिंह को टिकट दिया है. भाजपा से पहले सपा, कांग्रेस अपने प्रत्याशियों का एलान कर चुकी हैं.
ये भी पढ़ें.
मेरठ: गंगा सफाई अभियान और कोरोना काल से साफ हुआ पानी, दोगुनी हो गई गंगा में डॉल्फिन, पढ़ें ये रिपोर्ट