UP By-Election 2022: रामपुर-आजमगढ़ लोकसभा सीट पर BJP ने उतारे उम्मीदवार, जानिए किसे मिला टिकट
रामपुर (Rampur) और आजमगढ़ (Azamgarh) की लोकसभा (Lok Sabha) सीटों पर उपचुनाव होना है. बीजेपी (BJP) ने इन दोनों ही सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है.
![UP By-Election 2022: रामपुर-आजमगढ़ लोकसभा सीट पर BJP ने उतारे उम्मीदवार, जानिए किसे मिला टिकट BJP announced candidate for Rampur and Azamgarh Lok Sabha election know who got the ticket UP By-Election 2022: रामपुर-आजमगढ़ लोकसभा सीट पर BJP ने उतारे उम्मीदवार, जानिए किसे मिला टिकट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/04/efd5b0a4b46c160abcf0b7ec6de378f1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: उत्तर प्रदेश में रामपुर (Rampur) और आजमगढ़ (Azamgarh) की लोकसभा (Lok Sabha) सीटों पर उपचुनाव होना है. इन दोनों सीटों पर उपचुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. रामपुर सीट पर बसपा (BSP) ने चुनाव नहीं लड़ने का एलान किया है, जबकि पार्टी ने आजमगढ़ सीट पर उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. वहीं समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने अभी किसी भी सीट पर उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है. वहीं अब बीजेपी (BJP) ने भी दोनों सीटों पर उम्मीदवार के नाम का एलान कर दिया है.
बीजेपी ने इन्हें दिया टिकट
बीजेपी ने शनिवार को रामपुर और आजमगढ़ सीट पर लोकसभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशी के नाम का एलान कर दिया है. पार्टी ने रामपुर सीट पर घनश्याम लोधी को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं आजमगढ़ लोकसभा सीट पर पार्टी ने भोजपुरी स्टार और पूर्व प्रत्याशी दिनेश लाल यादव "निरहुआ" को अपना उम्मीदवार बनाया है.
UP By-Election: रामपुर और आजमगढ़ का लोकसभा उपचुनाव नहीं लडे़गी कांग्रेस, जानिए क्या है वजह
कांग्रेस नहीं लड़ेगी चुनाव
वहीं कांग्रेस इन दोनों सीटों पर होने वाले उपचुनाव में कोई भी प्रत्याशी नहीं उतारने का फैसला किया है. कांग्रेस का प्रदेश में संगठन नहीं होने की वजह से इन दोनों सीटों पर चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया गया है. हालांकि यूपी विधानसभा चुनाव से पहले भी राज्य में हुए उपचुनाव पार्टी ने नहीं लड़ने का फैसला किया था. माना जा रहा है कि प्रदेश में कोई संगठन अभी पार्टी का नहीं है. प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू पहले ही इस्तीफा दे चुके हैं. ऐसे में अभी पार्टी संगठन राज्य में नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा का इतंजार कर रहा है.
जबकि राज्य में मुख्य विरक्षी दल सपा ने अभी तक उम्मीदवार के नाम का एलान नहीं किया है. जबकि बसपा ने आजमगढ़ लोकसभा सीट के लिए शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)