UP Assembly Election 2022: यूपी चुनाव को लेकर बीजेपी ने दो और उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. पार्टी ने आगामी चुनाव के लिए छत्रपाल गंगवार को बहेरी से और बहोरानलाल मौर्य भोजीपुरा से टिकट दिया है.


बीजेपी ने अपनी पहली सूची आज जारी कर दी. इसमें पहले और दूसरे चरण के उम्मीदवारों के नाम का एलान किया. बीजेपी नेता और यूपी प्रभारी धर्मेद्र प्रधान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लिस्ट जारी की. धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि एक बार फिर से बीजेपी गठबंधन 300 से ज्यादा सीटों के साथ सरकार बनाएगा. 


बीजेपी ने कहा कि पहले चरण की 58 में से 57 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान किया जा रहा है. इसके साथ ही दूसरे चरण की 55 में से 45 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का एलान किया जा रहा है. बची हुई सीटों पर एलान पार्लियामेंट्री बोर्ड में चर्चा के बाद किया जाएगा. कुछ सीटें गठबंधन के साथियों के लिए छोड़ी जाएंगी, उनका एलान भी बाद में किया जाएगा. आज कुल 107 सीटों पर बीजेपी ने उम्मीदवारों के नाम एलान किया है.



त्तर प्रदेश में किन तारीखों पर होगा मतदान


उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव 7 चरणों में संपन्न होंगे. पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होगा. वहीं दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी को और  तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी को होगा. यूपी में  चौथे चरण का मतदान 23 फरवरी को होगा. वहीं पांचवें चरण के लिए 27 फरवरी को वोटिंग होगी.  छठे चरण का मतदान 3 मार्च और 7वें व अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को होगा.


ये भी पढ़ें :-


UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में सरकार बनाएगी यह पार्टी, ओपिनियन पोल में सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े


UP Election 2022: बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन लड़ेंगी इलाहाबाद वेस्ट सीट से चुनाव, AIMIM ने दिया टिकट