नई दिल्ली, एबीपी गंगा। पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली को दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शुक्रवार सुबह सांस लेने में तकलीफ और घबराहट के बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया। जेटली का इलाज फिलहाल कार्डियोलॉजी विभाग के ICU में चल रहा है। विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उनकी सेहत की निगरानी कर रही है। वो पिछले काफी लंबे समय से बीमार हैं।


बता दें कि पिछले साल ही अरुण जेटली का किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था। डॉक्टरों की एक टीम जेटली की निगरानी कर रही है, जिसमें एंडोक्रिनोलॉजिस्ट्स, कार्डियोलॉजिस्ट्स और नेफ्रोलॉजिस्ट्स भी शामिल हैं।





जेटली के एम्स में भर्ती होने के बाद बीजेपी के कई बड़े नेता उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे। आज सुबह उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू भी एम्स पहुंचे और जेटली का हाल जाना। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उन्हें देखने एम्स पहुंचे थे। साथ ही शुक्रवार को गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी एम्स पहुंचे थे। डॉक्टरों ने बताया की जेटली की हालत फिलहाल स्थिर है।