UP Assembly Session: सत्र शुरू होने से पहले BJP ने बोला हमला, कहा- विपक्ष जनता की समस्याओं को उठाने का इच्छुक नहीं
UP Vidhan Sabha Winter Session: यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है. इससे पहले विपक्ष पर हमला करते हुए बीजेपी ने कहा कि सदन जनता की समस्याओं को उठाने का उचित मंच है.
UP Assembly Winter Session: विधानमंडल का शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले बीजेपी और सहयोगी दलों की लखनऊ में बैठक हुई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में सदन की कार्यवाही को सुचारू रूप से चलाने पर मंथन किया गया. विपक्षी नेताओं के सवालों का जवाब देने की भी रणनीति तैयार की गई है. बैठक में दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक समेत अपना दल, निषाद पार्टी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधायक भी शामिल रहे.
अब से थोड़ी देर में सदन की कार्यवाही शुरू
बता दें कि अब से थोड़ी देर में विधानमंडल का शीतकालीन सत्र शुरू हो जाएगा. विपक्ष सरकार को घेरने के लिए आक्रामक है. कई मुद्दों पर सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिलेगी. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद ने सदन की कार्यवाही को सुचारू रूप से चलाने में विपक्ष का सहयोग मांगा है. उन्होंने बताया कि विधानसभा सत्र के दौरान कई महत्वपूर्ण विधेयकों को सदन में पेश किया जाएगा. एक सवाल के जवाब में केशव प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर स्वामी प्रसाद मौर्य को घेरा.
बीजेपी ने विपक्ष पर बोला करारा हमला
उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव की लिखी स्क्रिप्ट को स्वामी प्रसाद मौर्य पढ़ने के लिए मजबूर हैं. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी दो नावों की सवारी कर रही है. हिंदुत्व, राम मंदिर, धार्मिक ग्रंथ का विरोध और दूसरी तरफ दर्शन पूजन अखिलेश यादव के दोहरे चरित्र को दर्शाता है. सिद्धार्थ नाथ सिंह ने भी विपक्ष पर जोरदार हमला बोला है.
उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष जनता की समस्याओं को उठाने में इच्छुक नहीं है. उन्होंने कहा कि सदन जनता की समस्याओं को उठाने का उचित मंच है. सदन में आपको बतौर प्रदर्शनकारी नहीं भेजा गया है.