Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव की सियासी बिसात बिछाई जाने लगी है. चुनाव तैयारियों के केंद्र में सीतापुर का नैमिषारण्य बन गया है. सपा के बाद अब बीजेपी ने अवध क्षेत्र की बैठक बुलाई. बुधवार को हुई बैठक में अवध क्षेत्र के मंत्रियों, सांसदों, विधायकों को टास्क सौंपा गया है. प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने दो टूक कहा कि सांसद और विधायक पार्टी के कार्यक्रमों में दिलचस्पी दिखाएं. वोटर चेतना अभियान, दलित सम्मेलन और महिला सम्मेलन में सक्रियता बढ़ाएं.
नैमिषारण्य में बीजेपी के अवध क्षेत्र की बैठक
उन्होंने बताया कि सभी विधायकों को वोटर्स की संख्या बढ़ाने के लिए फॉर्म-6 भेजे गए हैं. इसलिए प्राथमिकता के आधार पर मतदातों की संख्या बढ़ाने का काम करें. उन्होंने कहा कि सभी जनप्रतिनिधि संगठन के साथ मिलजुल कर काम करें. प्रत्येक बूथ पर नए वोटर्स का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने के लिए आगे आएं.
धर्मपाल सिंह और क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा ने अवध के जिलाध्यक्षों को भी कड़ा संदेश दिया. जिलाध्यक्षों से बीजेपी के तीन प्रमुख कार्यक्रमों और लोकसभा चुनाव की तैयारियों का फीडबैक लिया गया. कमलेश मिश्रा ने बताया कि बीजेपी एससी मोर्चा का दलित सम्मेलन लखनऊ में 2 नवंबर को बुलाया गया है. कार्यक्रम का आयोजन स्मृति उपवन में होगा.
सांसद, विधायक और जिलाध्यक्ष हुए शामिल
विधायकों को प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से दो हजार दलित वर्ग के लोगों को सम्मेलन में बुलाने का लक्ष्य दिया गया है. बता दें कि अवध की कुल 16 लोकसभा सीटों में से 13 पर बीजेपी का कब्जा है. बैठक में अवध की लोकसभा सीटों पर जीत को बरकरार रखने पर मंथन हुआ.
अवध क्षेत्र में विधानसभा की 82 सीटों में से 64 पर बीजेपी के विधायक हैं. समाजवादी पार्टी ने नैमिषारण्य से कार्यकर्ताओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की थी. बैठक में सभी सांसदों और विधायकों के साथ हारी हुई सीटों को भी जीतने पर चर्चा हुई.