CM Yogi Adityanath in Ayodhya: अयोध्या (Ayodhya) में बीजेपी पिछड़ा वर्ग मोर्चा (BJP Backward Class front) की प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक का आज दूसरा दिन है. आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) भी शामिल होंगे. बता दें कि, अयोध्या में शनिवार को शुरू हुई बीजेपी पिछड़ा वर्ग मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक का आज आखिरी दिन है. इस दौरान पिछड़े वर्ग से जुड़े जन कल्याणकारी नियम कायदे लागू करने पर मंथन होगा. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) भी मौजूद रहेंगे.


पिछड़े और ओबीसी मतदाता को एकजुट करने की कोशिश 


भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक शनिवार को शुरू हो गयी. इसमें पिछड़े और ओबीसी मतदाताओं को एकजुट करने और उनके कल्याण के लिए योजनाओं को लागू करने पर विचार-विमर्श होगा. केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह ने बैठक में भाग लेने के बाद कहा कि, जब से मोदी जी प्रधानमंत्री बने हैं, पिछड़े वर्ग के लिए बहुत सारे नियम और कानून जो पहले से बने थे, मंडल आयोग के समय कई हाई कोर्ट के निर्देश थे, 29 वर्ष 35 वर्ष से लागू नहीं हो रहे थे, मोदी सरकार आने के बाद उनको लागू किया गया और उत्तर प्रदेश के अंदर और देश के अंदर जब पिछड़े हैं, गरीब हैं, शोषित हैं उनके सशक्तिकरण के लिए उनके वेलफेयर के लिए इतनी योजनाएं मोदी सरकार में क्रियान्वित हुई है, यदि आजादी के बाद अन्य किसी सरकार ने भी की होती तो आज यह हालत नहीं होती. 


पीएम मोदी एक एक कदम बढ़ा रहे हैं आगे 


वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि, पंक्ति के अंतिम व्यक्ति को भरपेट भोजन मिले, रहने को छत मिले, शिक्षा फ्री हो, आवास फ्री हो, चिकित्सा फ्री हो, उसके लिए मोदी जी एक एक कदम आगे बढ़ रहे हैं. सपा-बसपा की बात क्या करना है. एक वंश एक परिवार ने पूरे राज्य को लूटा है और एक खानदान ने भ्रष्टाचार की पराकाष्ठ पार की है, और पूरे राज्य को लूटा है. एक ईमानदार नेतृत्व चाहिए, परिश्रमी नेतृत्व चाहिए जो गरीबों की चिंता कर सके गुंडागर्दी को समाप्त कर सकें, गरीबों की खुशहाली कर सके. 



ये भी पढ़ें.


Farmers Protest: बीजेपी पर जमकर बरसे नरेश टिकैत, कहा- हरियाणा-पंजाब से किसानों का दबाव है लेकिन हम चुप हैं