UP Politics: उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 10 सीटों पर प्रस्तावित उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने नई रणनीति बना रही है. सदस्यता अभियान के जरिए बीजेपी मुस्लिमों में पैठ बनाने की कोशिश में है. 10 सीटों पर उपचुनाव और साल 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी मुस्लिम बहुल सीटों पर भी अपनी स्थिति मजबूत करने में लगी हुई है.


इसी क्रम में उत्तर प्रदेश भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश स्तरीय सदस्यता अभियान की कार्यशाला आज लखनऊ में होगी. दोपहर 3 बजे लखनऊ के गांधी  गांधी भवन शहीद स्मारक कैसरबाग में कार्यशाला आयोजित होगी.


मौलाना और धर्मगुरुओं की लेगी मदद
यूपी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी,मुख्तार अब्बास नकवी,यूपी डिप्टी सीएम बृजेश पाठक,यूपी सरकार में मंत्री स्वतंत्र देव ,यूपी सरकार के मंत्री दानिश आज़ाद शामिल होंगे. यूपी अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कुँवर बासित अली भी मौजूद रहेंगे.


मौलाना,मुस्लिम धर्मगुरु के जरिये भाजपा के सदस्यता अभियान के लक्ष्य को पूरा करने के लिए कार्यशाला में  मंथन होगा. यूपी के सभी जिलो से अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारियों को कार्यशाला के लिए बुलाया गया. यूपी में होने वाले उपचुनाव को लेकर मुस्लिम बाहुल्य विधानसभा सीट के लिए सदस्यता अभियान का रोडमैप भी बनेगा. प्रस्तावित उपचुनाव में बीजेपी सीसामऊ सीट पर भी फोकस्ड है. मुस्लिम बहुल सीट पर जीत के लिए खुद सीएम योगी आदित्यनाथ लगे हुए हैं. 


UP Politics: सुल्तानपुर में डकैती पर शिवपाल यादव बोले- 'अपराधियों के लिए ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की नीति'


सदस्यता अभियान में बीजेपी ने झोंकी ताकत
 भाजपा दो सितंबर से अपना सदस्यता अभियान शुरू करेगी जिसकी अगुवाई केंद्रीय मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों के साथ ही सरपंच से सांसद तक सभी जन प्रतिनिधि करेंगे.  सदस्यता अभियान को भाजपा के नए अध्यक्ष के चुनाव से पहले पार्टी के आंतरिक सर्वेक्षण की शुरुआत के तौर पर भी देखा जा रहा है.   पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सदस्यता का नवीनीकरण करके अभियान की शुरुआत करेंगे.  भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और सदस्यता अभियान के प्रमुख विनोद तावड़े ने लोगों से बड़े पैमाने पर पार्टी के साथ जुड़ने की अपील की.