नई दिल्ली, एबीपी गंगा। भोपाल से बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का एक और विवादित बयान सामने आया है। आयोध्या बाबरी मस्जिद और राम मंदिर निर्माण को लेकर साध्वी प्रज्ञा ने बयान दिया है कि बाबरी मस्जिद को तोड़ने मैं खुद गई थी। मस्जिद का ढांचा गिराने पर अफसोस नहीं बल्कि गर्व है। उन्होंने कहा कि मैं राम मंदिर बनाने जाऊंगी।
बाबरी मस्जिद विध्वंस पर दिया विवादित बयान
साध्वी प्रज्ञा ने बाबरी मस्जिद विध्वंस को लेकर दिए विवादित बयान में कहा कि मैं खुद विवादित ढांचे को तोड़ने गई थी। मैंने ढांचे पर चढ़कर उसे तोड़ा। वे यहीं नहीं रुकी, उन्होंने आगे कहा कि ढांचा तोड़ने का मुझे बहुत गर्व है। ईश्वर ने मुझे ये अवसर दिया और शक्ति दी, इसलिए मैंने ये काम किया। मैंने देश का कलंक मिटाया था।
'मैं राम मंदिर बनाने जाउंगी'
अयोध्या राम मंदिर निर्माण को लेकर साध्वी ने कहा कि मैंने ढांचा तोड़ा था और मैं भव्य राम मंदिर बनाने जाउंगी। मेरे राम जी है, मेरी आस्था है, मेरी श्रद्धा है। भव्य राम मंदिर बनाने से मुझे कोई नहीं रोक सकता।'
चुनाव आयोग के नोटिस पर कहा
26/11 मुंबई आतंकी हमले में शहीद हेमंत करकरे और अयोध्या बाबरी विध्वंस पर दिए विवादित बयान को लेकर चुनाव आयोग ने साध्वी प्रज्ञा को नोटिस जारी किया है। इस पर साध्वी ने कहा कि राम मंदिर को नोटिस मिला है, विधिवध जवाब दिया जाएगा।
गौरतलब है कि 1991 में अयोध्या में हुए बाबरी मस्जिद विध्वंस पर साध्वी प्रज्ञा के बयान को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि हमेशा बीजेपी के नेता सीधे तौर पर बाबरी विध्वंस को लेकर कुछ भी कहने से बचते रहे हैं। ऐसे में साध्वी के इस बयान ने विरोधी दलो को बीजेपी को घेरने का मौका दे दिया है।
26/11 हमले के शहीद पर दिया था आपत्तिजनक बयान
इससे पहले साध्वी प्रज्ञा ने 26/11 हमले के शहीद तत्कालीन एटीएस चीफ हेमंत करकरे को लेकर भी आपत्तिजनक बयान दिया था। साध्वी ने कहा था कि मेरे श्राम से करकरे की मौत हुई। हालांकि, मामले के तूल पकड़ने के बाद उन्हें माफी मांगनी पड़ी।
दिग्विजय के खिलाफ मैदान में हैं साध्वी प्रज्ञा
बीजेपी ने मध्य प्रदेश की भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस के दिग्विजय सिंह के खिलाफ साध्वी प्रज्ञा को मैदान में उतारा है। साध्वी प्रज्ञा पर आतंक के गंभीर आरोप लग चुके हैं, फिलहाल लंबी जेल काटने के बाद वो जमानत पर बाहर हैं। हालांकि साध्वी को टिकट देने पर विरोधी दलों ने सवाल खड़े किए हैं।